वाशिंगटन, 26 जून . ईरान-इजरायल के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार बयान दे रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुकदमे को खत्म करने की मांग की है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, “मुझे यह जानकर झटका लगा कि इजरायल, जिसने हाल ही में अपने इतिहास के सबसे महान क्षणों में से एक देखा और जिसका नेतृत्व बिबी नेतन्याहू मजबूती से कर रहे हैं, अपने युद्धकालीन महान प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘विच हंट’ जारी रखे हुए है. बिबी और मैंने एक साथ नरक जैसी स्थिति का सामना किया है, वो भी इजरायल के पुराने दुश्मन ईरान से लड़ते हुए, और अविश्वसनीय पवित्र भूमि के लिए बीबी का प्यार इससे बेहतर, तेज या मजबूत नहीं हो सकता था.”
उन्होंने कहा, “कोई और होता तो हार, शर्मिंदगी और अराजकता का सामना करता. बिबी नेतन्याहू एक योद्धा थे. शायद इजरायल के इतिहास में कोई और योद्धा ऐसा नहीं था, और परिणाम कुछ ऐसा था जिसे कोई संभव नहीं मानता था: दुनिया के सबसे बड़े और शक्तिशाली परमाणु हथियारों में से एक का पूर्ण उन्मूलन, जो जल्द ही होने वाला था. हम इजरायल के अस्तित्व के लिए लड़ रहे थे, और इजरायल के इतिहास में बिबी नेतन्याहू से अधिक मेहनत और कुशलता से किसी ने नहीं लड़ा. इसके बावजूद मुझे पता चला कि बिबी को सोमवार को कोर्ट में बुलाया गया है.”
ट्रंप ने कहा, “इस लंबे समय से चल रहे (मई 2020 से यह “हॉरर शो” चल रहा है—अभूतपूर्व!) राजनीति से प्रेरित मामले के लिए, ताकि उन्हें नुकसान पहुंचाया जाए. इतना कुछ देने वाले व्यक्ति के लिए ऐसा शिकार मेरे लिए अकल्पनीय है. वे इससे कहीं बेहतर के हकदार हैं और इजरायल भी. बिबी नेतन्याहू का मुकदमा तुरंत रद्द होना चाहिए या एक महान नायक को माफी दी जानी चाहिए, जिसने देश के लिए इतना कुछ किया. शायद मेरे जानने वालों में कोई और नहीं है, जो अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर मुझसे बेहतर तालमेल में काम कर सकता था, जितना बिबी नेतन्याहू ने किया. यह अमेरिका ही था, जिसने इजरायल को बचाया और अब यह अमेरिका ही होगा, जो बिबी नेतन्याहू को बचाएगा. इस “न्याय” के अन्याय को अनुमति नहीं दी जा सकती.”
बता दें, नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के तीन मामलों में (इजरायल में) मुकदमा चल रहा है. उन पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वतखोरी का आरोप है.
–
एफएम/केआर
You may also like
छत्तीसगढ़ के रायपुर-दुर्ग और बस्तर संभाग में आज हाेगी भारी बारिश , कई जिलाे में येलाे अलर्ट जारी
Shocking: चिल्लाती रही 10 साल की मासूम, लेकिन नहीं रुका दरिंदा पिता, करतूत जान खौल उठेगा आपका भी खून
Bihar में लोअर डिवीजन क्लर्क पदों के लिए आज से शुरू होंगी आवेदन प्रक्रिया
तिरुपति बालाजी के दर्शन अब होंगे और आसान: राजस्थान से शुरू होगी सीधी ट्रेन सेवा, जानें कहां-कहां रुकेगी ट्रेन
Birthday Special: इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं Sourav Ganguly, आईपीएल से कमाए हैं इतने