New Delhi, 29 सितंबर . स्वामी चैतन्यानंद महाराज के खिलाफ छात्राओं की तरफ से लगाए गए यौन शोषण मामले में दिल्ली Police सीन ऑफ क्राइम का मेमो तैयार कर रही है. Police सूत्रों ने बताया कि Monday सुबह एक टीम चैतन्यानंद को उसके इंस्टीट्यूट लेकर गई, जहां आरोपी से निशानदेही कराई गई.
पिछले दिनों दिल्ली Police ने कोर्ट में रिमांड मांगते हुए कहा था कि क्राइम सीन का मेमो तैयार करना जरूरी है, जिसमें घटनास्थल की विस्तृत जानकारी दर्ज की जाएगी. Police के अनुसार, स्वामी चैतन्यानंद जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए Police क्राइम सीन का मेमो तैयार करने के साथ-साथ अन्य साक्ष्य जुटाने में भी तेजी से काम कर रही है.
Monday को चैतन्यानंद को इंस्टीट्यूट के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक विशेष कमरे, जिसे ‘टॉर्चर रूम’ के रूप में जाना जाता है, में ले जाया गया. पीड़ित छात्राओं ने अपनी शिकायतों में बताया था कि चैतन्यानंद इस कमरे में छात्राओं को निजी तौर पर बुलाता था.
Police ने इंस्टीट्यूट में लगे cctv कैमरों की लोकेशन की जांच की और यह पता लगाया कि किन-किन कैमरों का एक्सेस चैतन्यानंद के पास था और वह इनके जरिए छात्राओं की गतिविधियों पर कैसे नजर रखता था.
Police जांच में पता चला कि चैतन्यानंद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई छात्राओं को डोमेस्टिक और विदेशी यात्राओं पर अपने साथ ले गया था. Police अब उन छात्राओं की पहचान करने में जुटी है, जिन्हें चैतन्यानंद ने विदेश या अन्य राज्यों में अपने साथ ले जाया था.
दिल्ली Police ने अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें से 16 ने सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत की है. इन बयानों में कुछ छात्राओं ने विदेश यात्राओं का जिक्र किया, हालांकि कितनी छात्राओं को विदेश ले जाया गया, इसकी सटीक जानकारी जुटाने में Police जुटी है.
–
डीसीएच/
You may also like
क्या 2 अक्टूबर को तुला राशि वालों की किस्मत चमकेगी? जानिए चौंकाने वाली भविष्यवाणियां!
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ किया महिला वर्ल्ड कप का आगाज, पहले मैच में न्यूजीलैंड को 89 रन से हराया
किसानों के कल्याण के लिए केन्द्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भारत का 13 पदकों के साथ एशियाई तैराकी और डाइविंग में अबतक का सबसे सफल प्रदर्शन
भारत से मिली हार पचा नहीं पा रहे हैं शोएब अख्तर, एशिया कप फाइनल में मिली हार के बाद कहा “सब लल्लू-कट्टू…