मैनचेस्टर, 22 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. टीम इंडिया चौथे टेस्ट से पहले कई खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है. मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने संभावित प्लेइंग इलेवन पर बड़े संकेत दिए.
ऋषभ पंत प्लेइंग में होंगे या नहीं. इस पर शुभमन गिल ने कहा कि पंत चौथा टेस्ट खेलेंगे और बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे. गिल की घोषणा के बाद स्पष्ट है कि पंत इंजरी से उबर चुके हैं.
पंत को तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगी थी और उसके बाद उन्होंने मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की थी. ऐसे में में माना जा रहा था कि पंत चौथे टेस्ट में भी बतौर बल्लेबाज खेलेंगे.
करुण नायर के बारे में गिल ने कहा कि हमारी बात हुई है. वह जरूर वापसी करेंगे.
शुभमन गिल ने कहा कि नितीश रेड्डी सीरीज से बाहर हो गए हैं. आकाश दीप भी चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे. अर्शदीप इंजर्ड हैं. लेकिन, हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं, जो 20 विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. जसप्रीत बुमराह और सिराज के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
नितीश रेड्डी, आकाश दीप के अलावा शायद ही कोई बदलाव मैनचेस्टर टेस्ट में इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो. हालांकि, शुभमन गिल ने कहा कि प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच शुरुआत से कुछ देर पहले पिच देखने के बाद ही की जाएगी.
गिल ने पिछले मैच में जैक क्रॉली और बेन डकेट से हुए विवाद पर भी कहा कि दोनों जानबूझकर लगभग 90 सेकेंड देरी से क्रीज पर आए थे. यह खेल भावना के विपरीत है.
भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है और इसे टीम को हर हाल में जीतना होगा. हार सीरीज जीतने के उम्मीदों को खत्म कर देगी, वहीं ड्रॉ की स्थिति में भारत के लिए लिए सीरीज में ड्रॉ या हार का ही विकल्प बचेगा.
–
पीएके/एएस
The post मैनचेस्टर टेस्ट : पंत और नायर प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं, कप्तान गिल ने दिया बड़ा हिंट appeared first on indias news.
You may also like
काजोल की नई फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज़, जानें क्या है खास
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी