Next Story
Newszop

पश्चिम बंगाल : राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से मिलने अस्पताल पहुंचे सुवेंदु अधिकारी, कहा- स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

Send Push

कोलकाता, 21 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को सोमवार को सीने में दर्द की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने उनसे मुलाकात की और जानकारी दी कि वे अब ठीक हैं.

दरअसल, राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को सोमवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया. नियमित चिकित्सा जांच के दौरान डॉक्टरों की टीम ने उनकी हृदय में रुकावट की पहचान की और उन्हें भर्ती करने का फैसला किया. वह फिलहाल दक्षिण कोलकाता के कमांड अस्पताल में भर्ती हैं.

सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस अब ठीक हैं. उन्होंने लिखा, “मैंने कोलकाता के कमांड अस्पताल में राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मैंने उनसे व्यक्तिगत रूप से बात की और अब मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं कि वे ठीक हो रहे हैं. डॉक्टर अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि माननीय राज्यपाल बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.”

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अस्पताल में राज्यपाल से मुलाकात की थी. कमांड अस्पताल से बाहर आने और पश्चिमी मिदनापुर जिले के सालबोनी में एक थर्मल पावर प्लांट के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले ममता ने कहा, “मैं राज्यपाल के भर्ती होने की खबर सुनकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी लेने आई हूं. अब मैं मिदनापुर के लिए रवाना हो रही हूं. जिले में अपने निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मैं कल कोलकाता वापस आऊंगी.”

बता दें कि राज्यपाल मुर्शिदाबाद जिले का अपना दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद शनिवार रात को ही कोलकाता लौटे थे.

राजभवन के सूत्रों के अनुसार, सोमवार को राज्यपाल अपनी नियमित चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल आए थे. जांच करने वाले डॉक्टरों ने हृदय में रुकावट का पता लगाया और इसके बाद कोई जोखिम न लेते हुए बोस को अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया.

एससीएच/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now