Patna, 5 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मनोज झा ने कहा कि बिहार के लिए 14 नवंबर बदलाव का दिन है.
से बातचीत में मनोज झा ने कहा कि क्या कहूं? पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. बदलाव शुरू होने वाला है. इसकी शुरुआत 6 नवंबर को होनी है. 14 नवंबर बदलाव का दिन है. दूसरा चरण 11 नवंबर को है. बदलाव का दिन. कुल मिलाकर बदलाव 14 नवंबर को होगा.
मनोज झा ने ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के तहत महिलाओं के बैंक खाते में भेजे गए 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पर कॉपी पेस्ट करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि आज महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपए भेजे जा रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि 20 साल से एनडीए की Government है तो उन्हें महिलाओं की आर्थिक स्थिति की चिंता क्यों नहीं हुई?
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने डेढ़ से दो साल पहले ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा की थी, वर्तमान Government ने कॉपी पेस्ट कर लिया. एनडीए के पास अपना कोई एजेंडा नहीं है. तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को रोजगार दिलाने की बात की तो एनडीए के घोषणापत्र में रोजगार की बात आई. यह बस कॉपी पेस्ट कर सकते हैं. लेकिन, 14 नवंबर को जब बिहार की जनता बदलाव करेगी तो जो वादे तेजस्वी ने किए, वह भी पूरे होंगे.
उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ‘जंगलराज’ वाले बयान को लेकर कहा कि ये शब्द Patna हाईकोर्ट ने Patna नगर निगम को लेकर कहा था. उनसे पूछा जाना चाहिए कि ये शब्द किसलिए कह रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जब चुनाव में एनडीए की ओर से ‘कट्टा’ की बात होती है तो यह बेतुकी सी लगती है.
एसआईआर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि Supreme court को ध्यान देने की जरूरत है कि वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण हो, न कि वैध मतदाताओं के नाम काटे जाएं.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं तो रहें सावधान, हैकर्स लगा सकते हैं चूना, बचने के लिए अपनाए ये तरीके

आपको बर्बादˈ कर सकती हैं स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयां जिंदगी हो जाएगी तबाह﹒

धमतरी : सहकारिता के क्षेत्र में डोमा सोसायटी में बेहतर कार्य, मिला सर्वाेच्च ठाकुर प्यारेलाल पुरस्कार

धमतरी : श्रीगुरूनानक देव के 556 वें जन्मोत्सव पर सिंधी समाज निकाली शोभायात्रा

मरने सेˈ चंद मिनटों पहले इंसानी दिमाग में क्या चलता है? वह किस बारे में सोचता है? जाने सही जवाब﹒




