बीजिंग, 25 अगस्त . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 24 अगस्त को पेइचिंग में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के विशेष दूत पार्क ब्योंग-सेग से भेंट की.
वांग यी ने कहा कि दक्षिण कोरिया की नई सरकार का पद संभालने के बाद राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-मायुंग के साथ फोन पर बातचीत कर दोनों देशों की रणनीतिक सहयोग साझेदारी को और अधिक ऊंचे स्तर पर बढ़ाने पर महत्वपूर्ण समानताएं संपन्न कीं और अगले चरण में द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए दिशा दिखाई.
दोनों पक्षों को राजनयिक संबंध की स्थापना की प्रारंभिक आकांक्षा का पालन कर मैत्रीपूर्ण दिशा पर कायम रहकर समान हितों का विस्तार करना, दोनों देशों की जन भावना सुधार कर संवेदनशील मुद्दों का उचित निपटारा करना चाहिए.
पार्क ब्योंग-सेग ने वांग यी से राष्ट्रपति शी चिनफिंग को राष्ट्रपति ली जे-मायुंग का पत्र पहुंचाने की मांग की. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया की नई सरकार दोनों देशों की रणनीतिक सहयोग साझेदारी का फिर सही रास्ते पर लौटने को बढ़ाना चाहता है. दक्षिण कोरिया हमेशा एक चीन सिद्धांत का सम्मान करता है और चीन के साथ संबंधों का विकास करने को तैयार है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
स्त्री और पैसे में से किसी को चुनना हो तो किसे चुनेंगेˈ आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य
Jodhpur Dowry Death: निक्की के बाद अब जिंदा जल गई संजू, बेटी को भी लगाई आग, सुसाइड नोट से खुला ससुरालियों का गंदा राज
ट्रंप ने वाशिंगटन में अपराध से निपटने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए, राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के संकेत दिए
शराब पीना नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5ˈ काम बच जाएगी आपकी जान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरु रामदास को ज्योति ज्योत दिवस पर किया नमन