Mumbai , 1 अक्टूबर . Bollywood के किंग शाहरुख खान आधिकारिक रूप से अरबपति की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. फिल्म उद्योग में 33 साल बिताने के बाद उनकी कुल संपत्ति अब 1.4 अरब डॉलर (12,490 करोड़ रुपए) है. Wednesday को जारी हुई ‘हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025’ से इस बात का खुलासा हुआ है.
किंग खान अब India के सबसे अमीर Actor ही नहीं, दुनिया के सबसे अमीर एक्टर भी बन गए हैं.
एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, शाहरुख खान आधिकारिक तौर पर अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं. उनकी संपत्ति टेलर स्विफ्ट (1.3 बिलियन डॉलर), अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (1.2 बिलियन डॉलर), जेरी सीनफील्ड (1.2 बिलियन डॉलर) और सेलेना गोमेज (720 मिलियन डॉलर) सहित कई अंतरराष्ट्रीय सेलेब्स से अधिक हो गई है.
शाहरुख खान की नेट वर्थ को बढ़ाने में उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का हाथ है. इसकी स्थापना 2002 में हुई थी, जिसने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘रईस’ और ‘पठान’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं.
यह सिर्फ फिल्में ही नहीं बनाती, बल्कि यह कंपनी फिल्मों के लिए वीएफएक्स, डिस्ट्रीब्यूशन और कंटेंट राइट्स को भी संभालती है. इस तरह यह भारतीय मनोरंजन उद्योग की बहुत बड़ी खिलाड़ी साबित हुई है.
इसके अलावा शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की एक फ्रेंचाइजी, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के को-ओनर भी हैं. उनके पास Mumbai में मन्नत नाम का आलीशान बंगला है, अलीबाग में एक फार्महाउस और लंदन और Dubai में कुछ अपार्टमेंट हैं. यह सब भी उनकी संपत्ति में शामिल है.
इन सबके साथ ही उन्होंने कई अन्य व्यवसायों में भी भारी निवेश कर रखा है. इनके जरिए भी उनकी तगड़ी कमाई होती है.
अन्य भारतीय सेलेब्स की बात करें तो इस सूची में Actress जूही चावला और उनका परिवार शामिल हैं, जो दूसरे नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 7,790 करोड़ रुपए बताई गई है. तीसरे नंबर पर हैं Bollywood स्टार ऋतिक रोशन, जिनकी कुल संपत्ति 2,160 करोड़ रुपए है.
चौथे पायदान पर 1,880 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ करण जौहर हैं और पांचवें नंबर पर अमिताभ बच्चन हैं. बिग बी की कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपए बताई गई है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा` गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
अनूपपुर: बुराई का प्रतीक रावण जला धूं-धूं कर, हर्षोल्लास के साथ मना विजयादशमी का पर्व
विजयादशमी सत्य और धर्म की विजय का प्रतीक: भजनलाल शर्मा
उत्तर पूर्वी दिल्ली में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
विदेश मंत्री जयशंकर ने एयरबस और इंडिगो प्रबंधन से की मुलाकात, भारत-यूरोप विमानन सहयोग पर हुई चर्चा