नई दिल्ली, 6 अप्रैल . आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. अनुभवी गेंदबाज संदीप शर्मा ने आर्चर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास जो स्किल है, वह उन्हें दूसरों से अलग बनाती है.
पिछले दो मैचों में आर्चर का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने क्रमशः 76 और 33 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. लेकिन पंजाब के खिलाफ उन्होंने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया और फिर अंत में अर्शदीप सिंह को आउट कर दिया. उनकी इस गेंदबाजी ने पंजाब किंग्स को ढेर कर दिया.
संदीप शर्मा ने कहा, “पहले दो मैचों में घबराहट होती है, लेकिन हमें पहले से पता था कि वह वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी हैं. उनके पास जो हुनर है, वह बहुत कम खिलाड़ियों के पास होता है. टीम मैनेजमेंट को भरोसा था कि जब उन्हें एक अच्छा ओवर या एक विकेट मिल जाएगा, तो उनका आत्मविश्वास लौट आएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “वह दुनिया के सबसे मुश्किल गेंदबाजों में से एक हैं. अभी तो सिर्फ हमारा चौथा मैच था, जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, आर्चर और बेहतर होते जाएंगे. पहले जब उन्होंने रन दिए, तो उनकी लेंथ अलग थी, अब वह उसे सुधार चुके हैं. यही तो एक चैंपियन खिलाड़ी की पहचान होती है जरूरत के हिसाब से जल्दी बदलाव करना, और यही उन्होंने किया.”
संदीप ने भी 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने बताया कि पिच की जानकारी उनके लिए बहुत काम की रही.
संदीप बोले, “हम दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रहे थे, तो हमें अपने बल्लेबाज़ों से पिच के बारे में जानने का मौका मिला. हमें पता चला कि बैक ऑफ लेंथ यानी थोड़ा पीछे डालना और स्टंप की ऊपरी लाइन पर हिट करना कारगर होगा, क्योंकि बल्लेबाजों के लिए हिट करना मुश्किल हो रहा था. हमारी स्पिनर्स ने भी यही रणनीति अपनाई. ऐसी गेंदें नीची और तेज जा रही थीं. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ही हमने पिच को समझ लिया था. टाइमआउट के दौरान हमने बल्लेबाजों से बात की और जाना कि किन गेंदों को बाउंड्री में बदलना मुश्किल हो रहा है. फिर हमने वैसी ही गेंदें डालने का फैसला किया और उसी से हमें फायदा मिला.”
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं. उनका अगला मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस से होगा.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
दैनिक राशिफल : 07 अप्रैल को पहली बार करोड़पति बनेंगे ये 2 राशि वाले लोग
टॉवल ढोते समय पानी में मिला दें ये चीजें.. बदबू और किटाणु दोनों का नामोनिशान मीट जाएगा ⁃⁃
Sony ने भारत में लॉन्च किए प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स LinkBuds Fit, जानिए कीमत और खासियतें
भारत की एक ऐसी जगह जहां सिर्फ 30 रुपये किलो मिलती है काजू-बादाम.. जानिए उस स्थान का नाम ⁃⁃
2 रुपए में एक लीटर पेट्रोल इतने में तो चाकलेट भी नहीं आता, जानिए किन देशों में मिलता है इतना सस्ता पेट्रोल