नई दिल्ली, 14 मई . सोने और चांदी की कीमत में बुधवार को गिरावट देखने को मिली है. इस कारण सोने की कीमत फिर से 94,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 96,000 रुपए प्रति किलो से नीचे पहुंच गया है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 568 रुपए कम होकर 93,776 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 94,344 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
इसके साथ 22 कैरेट सोने का दाम घटकर 85,899 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 86,419 रुपए पर था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत कम होकर 70,332 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 70,758 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है. एक किलो चांदी की कीमत 871 रुपए कम होकर 95,949 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 96,820 रुपए प्रति किलो थी.
सोने की कीमतों में बड़ी तेजी के बाद हाल के दिनों में गिरावट देखने को मिली है. इसकी वजह वैश्विक स्तर पर अस्थिरता कम होना और व्यापारिक मोर्चों पर सकारात्मक अपडेट आना है.
22 अप्रैल को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव करीब 1,00,000 रुपए पर पहुंच गया था.
हाजिर के साथ वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. दोपहर तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का 5 जून, 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93,448 रुपए पर था. वहीं, चांदी का 4 जुलाई 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 96,527 रुपए था.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सोने 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,240 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 32.985 डॉलर प्रति औंस पर थी.
सोने की कीमतों में इस साल की शुरुआत से ही तेजी बनी हुई है. 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव एक जनवरी को 76,162 रुपए था, जो कि अब 17,614 रुपए या 23.12 प्रतिशत बढ़कर 93,776 रुपए हो गया है.
–
एबीएस/
You may also like
जुलाई 2025 में बढ़ेगा DA? जानें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की उम्मीदें
अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए करुण नायर का समर्थन किया : 'वह भारत के अगले नंबर 4 हो सकते हैं'
स्नेहा उल्लाल की ऐश्वर्या राय से तुलना: फिल्म निर्माताओं का खुलासा
माँ लक्ष्मी की होगी अखण्ड कृपा दृस्टि, मिलेगी उलझनों से मुक्ति संकट होंगे दूर
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम