देहरादून, 14 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने दुख जताया. उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा की तुलना अराजकता से की और टीएमसी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया.
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने से बातचीत में कहा, “पश्चिम बंगाल में जो कुछ हो रहा है, वह पूरी तरह से अराजकता है. टीएमसी के गुंडे टोपी जैसे धार्मिक प्रतीकों और अपने राजनीतिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए वक्फ का इस्तेमाल कर रहे हैं. मेरा मानना है कि आखिरकार उन सभी का पर्दाफाश होगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ममता दीदी को लगता है कि ऐसा करके वह अपना वोट बैंक मजबूत कर सकती हैं और किसी तरह फिर से सत्ता हासिल कर सकती हैं, लेकिन देश देख रहा है कि वहां टीएमसी के कार्यकर्ता टोपी पहनकर किस तरह की गुंडागर्दी कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “ये पॉलिटिकल मुसलमान हैं, जो वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं और गरीब मुसलमानों का नाम बदनाम कर रहे हैं, क्योंकि गरीब मुसलमान का इस हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है. मैं इतना ही कहूंगा कि जिस समुदाय के पास वक्फ की अरबों-खरबों की संपत्ति हो, पश्चिम बंगाल के अंदर उसके लोगों का हाल बेहाल है. टीएमसी की छाया में जो वक्फ माफिया फल-फूल रहा है, वह वहां अपना नंगा नाच दिखा रहा है. हमें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल के गरीब मुसलमानों को न्याय मिलेगा.”
शादाब शम्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ को लूट का अड्डा बना रखा है. वक्फ माफियाओं का राज चल रहा है और उनका इंतजाम करना बहुत जरूरी है.
उल्लेखनीय है कि संसद से वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित होने के बाद मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए, जो बाद में हिंसक हो गए. बड़ी संख्या में हिंदू वहां से पलायन कर रहे हैं.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
क्या ये तुम्हारी पुरानी फोटो है...? जालसजों ने निकाला लूट का ये नया तरीका, जानें बचने के लिए क्या करें
केला खाने का सही तरीका 99% लोगो को नही है पता, ऐसे खाओ होगा पूरा फायदा
थ्रेसर की चपेट में आने से किशोरी का कटा पैर
ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल में नहीं आएगी शांति : मनोज तिग्गा
वक्फ पर टिप्पणी को लेकर भारत ने की पाकिस्तान की आलोचना