दुमका, 29 अगस्त . झारखंड के दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मयूराक्षी नदी में नहाने गए चार छात्र डूब गए. इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने घटनास्थल से चार मोबाइल फोन और छात्रों के कपड़े बरामद किए हैं.
मृतक की पहचान शहर के बक्शी बांध इलाके के रहने वाले कृष्ण सिंह (17) के रूप में हुई है, जो स्थानीय जिला स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था. लापता छात्रों की पहचान आर्यन कुमार, कृष और आर्यन के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, चारों छात्र Thursday की शाम घर से निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे.
परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच, हरिपुर गांव के कुछ लोगों ने नदी किनारे कपड़े और मोबाइल देखे और अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की. Friday सुबह कृष्ण सिंह का शव बरामद किया गया, जबकि तीनों छात्रों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है.
नदी में डूबे छात्रों के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग नदी के किनारे मौजूद हैं. लोग छात्रों के सुरक्षित निकलने की कामना कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण मयूराक्षी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और लगभग 20 फीट तक पानी होने से सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि गोताखोरों की और टीम बुलाई गई है और जल्द ही छात्रों की तलाश के लिए उन्हें नदी में उतारा जाएगा.
जिस जगह यह घटना हुई है, उसे लोग ‘मिनी गोवा’ कहते हैं. बताया जाता है कि इस स्थान पर वर्ष 2016 में भी स्नान करने गए छह छात्र डूब गए थे. झारखंड में इस वर्ष मानसून के दौरान नदियों, तालाबों, डैमों और जलाशयों में डूबने से 40 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इनमें से ज्यादातर छात्र-युवा थे.
–
केआर/
You may also like
'भारत ने हमें बंधकों की तरह नाव में बिठा कर समंदर में फेंक दिया'- रोहिंग्या शरणार्थियों की आपबीती
गोविंदा-सुनीता ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का विसर्जन
कॉमेडी और रोमांस से भरपूर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर रिलीज
Health Tips: रोजाना लिपस्टिक लगाना हो सकता है सेहत के लिए हानिकारक, इन गंभीर बीमारियां का करना पड़ सकता है सामना
राजगीर में अब से थोड़ी देर बाद होगा पुरुष एशिया हॉकी कप-2025 का आगाज,शीर्ष आठ टीमें ले रहीं भाग