पटना, 20 सितंबर . बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा के तहत पटना के कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने छात्रों का हालचाल भी जाना.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के सामाजिक उत्तरदायित्व और यूनीसेड के संयुक्त प्रयासों से बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
उन्होंने बताया कि विशेष रूप से ग्रामीण अंचल में पढ़ रहे बच्चों के लिए यह स्कूल बैग बहुत लाभकारी सिद्ध होगा.
उन्होंने स्कूल बैग की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बैग बच्चों को सही तरीके से बैठकर पढ़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे उनकी रीढ़, मस्तिष्क और आंखों के स्वास्थ्य में सुधार होगा.
उन्होंने यह भी बताया कि इस बैग का उपयोग करने से बच्चों की आंखों पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा.
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट नजर आ रही थी.
यूनीसेड संस्था द्वारा भारत के लगभग 22 राज्यों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों की भी सराहना की गई, जिससे छात्रों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके.
कार्यक्रम के बाद से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वह बच्चों के स्कूल में बैग बंटवा रहे हैं. जिसको वह टेबल के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं.
–
पीएसके/एबीएम
The post पटना: सेवा पखवाड़ा के तहत छात्रों को बांटे गए स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री first appeared on indias news.
You may also like
Jio's new 5G recharge plan: जानें जियो के नए 5G अनलिमिटेड कॉलिंग रिचार्ज प्लान का पूरा विवरण और ऑफर
Maharashtra Election: वोटिंग से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, नाना पटोले ने 16 बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता
Jharkhand Election: चुनाव प्रचार का शोर थमने के पहले इस सर्वे ने चौंकाया, जानें किस पार्टी को बढ़त मिलने का अनुमान
Oppo's 5G smartphone: Oppo का 5G फोन, केवल 5000 रुपये में, 300MP कैमरा के साथ शानदार तस्वीरें
रूस-यूक्रेन जंग रोकने के डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी के बयान पर क्यों शुरू हुई बहस?