Top News
Next Story
Newszop

सीरिया में नई सरकार का गठन, राष्ट्रपति असद ने दी मंजूरी

Send Push

दमिश्क, 23 सितंबर . सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सोमवार को एक आदेश में नई सरकार के गठन की घोषणा की.

आदेश के तहत पूर्व उप विदेश मंत्री बासम अल-सब्बाग को फैसल मेकदाद के स्थान पर विदेश मंत्री बनाया गया. मेकडैड को उपराष्‍ट्रपत‍ि नियुक्त किया गया. जिसे राष्ट्रपति के निर्देशों के तहत विदेश और मीडिया नीति को लागू करने का काम सौंपा गया.

सीरिया के सबसे बड़े प्रिंट मीडिया प्रकाशकों में से एक, अल-वहदा प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग ऑर्गनाइजेशन के पूर्व महानिदेशक ज़ियाद घोसौं को नया सूचना मंत्री नामित किया गया.

नई सरकार का गठन शनिवार को अल-असद द्वारा जारी एक आदेश के बाद हुआ है. इसमें उन्होंने पूर्व संचार मंत्री मोहम्मद गाजी जलाली को नए प्रधान मंत्री के रूप में नामित किया. उन्हें जुलाई के संसदीय चुनावों के बाद सरकार बनाने का काम सौंपा था.

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 55 वर्षीय जलाली अक्टूबर 2014 से यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगा रखा है.

एसएचके/

The post सीरिया में नई सरकार का गठन, राष्ट्रपति असद ने दी मंजूरी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now