Mumbai , 30 सितंबर . पूर्व Union Minister एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के 2008 आतंकी हमले को लेकर दिए हालिया बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. Maharashtra के उपChief Minister एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह उनकी नाकामी का सबूत है.
दरअसल, 2008 की मनमोहन सिंह Government में Union Minister रहे पी. चिदंबरम ने अपने हालिया बयान में कहा कि 2008 में हुए 26/11 हमले के बाद उनके मन में बदला लेने का विचार आया था, लेकिन तब की तत्कालीन कांग्रेस Government ने सैन्य कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया. चिदंबरम के इस बयान के बाद Political बयानबाजी तेज है.
Maharashtra के डिप्टी सीएम एवं शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने Mumbai में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा. शिंदे ने पी. चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह उनकी नाकामी का सबूत है. उन्होंने अपनी असफलता स्वीकार कर ली है. हमारे लोग मारे गए, और Pakistan के दबाव में न आकर हमला न करना कायरता है.”
उन्होंने कहा, “Pakistan ने अपराध किया, लेकिन भारतीय सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. Prime Minister Narendra Modi ने इस कार्रवाई को मंजूरी देकर देश को गौरव प्रदान किया.” विपक्ष को घेरते हुए शिंदे ने कहा, “विपक्ष हमारी सेना पर सवाल उठाता है, लेकिन उन्हें यह पूछना चाहिए कि कितने नागरिक मारे गए. यह देशभक्ति नहीं, बल्कि Pakistan प्रेम है.”
Maharashtra में हाल की बाढ़ ने कई क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है. Chief Minister एकनाथ शिंदे ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा, “ऐसी कठिन परिस्थितियों में लोगों का सब कुछ बह गया है. Government उनके साथ खड़ी है.” उन्होंने बताया कि कैबिनेट बैठक में बाढ़ पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. Government नियमों और प्रतिबंधों को दरकिनार कर किसानों, महिलाओं और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करेगी. शिंदे ने कहा, “हम भोजन और राशन किट वितरित कर रहे हैं. शिवसेना पीड़ितों के साथ है, यह हमारा कर्तव्य है.”
शिंदे ने विपक्ष को घेरते हुए कहा, “कुछ लोग केवल आलोचना करते हैं, लेकिन Government जनता के हित में काम कर रही है. बाढ़ राहत कार्यों के साथ-साथ, Government ने किसानों के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की. हमारी प्राथमिकता प्रभावित लोगों को तुरंत राहत पहुंचाना है.”
–
एससीएच
You may also like
त्योहारों पर बड़ा सरप्राइज: केंद्र सरकार ने DA-DR बढ़ाया, 1.2 करोड़ लोगों को मिलेगा ये फायदा!
पति के मरने के बाद बहुत खुश` थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह
IND vs WI Day-1 Highlights: पहले सिराज और बुमराह चमके, फिर केएल राहुल ने ठोकी फिफ्टी, पहले ही दिन वेस्टइंडीज पर हावी हुआ भारत
बहादुरगढ़: शहर के बीचों-बीच गुजर रही माइनर में मिला भ्रूण, फैली सनसनी
गुरुग्राम: बुराई पर अच्छाई की जीत में हो हमारी भागीदारी: राजीव कुमार