भोपाल 2 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के तौर पर हेमंत खंडेलवाल का निर्वाचन हुआ है. उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. खंडेलवाल के निर्वाचन पर पार्टी में जश्न है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई की कमान विष्णु दत्त शर्मा के स्थान पर हेमंत खंडेलवाल को सौंप गई है. संगठन पर्व के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने खंडेलवाल के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की. उसके बाद पार्टी में मिठाइयां बांटी गई और खंडेलवाल का जोरदार स्वागत किया गया.
खंडेलवाल के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर केंद्रीय मंत्री और संगठन के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बधाई दी और उनके निर्वाचन पर प्रसन्नता जाहिर की है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव और निवृत्तिमान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी खंडेलवाल को बधाई दी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कहा है कि करोड़ों कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के ही फलस्वरूप भाजपा परिवार आज विश्व का सबसे विशाल संगठन बना है. ऐसे ही कार्यकर्ताओं में से एक भाजपा के वरिष्ठ नेता, कुशल संगठनकर्ता एवं बैतूल विधानसभा से विधायक हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष एवं 44 राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों को नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष शर्मा ने खंडेलवाल के निर्वाचित होने पर बधाई दी और कहा है कि पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में संगठन आगे बढ़ेगा और उनका कार्यकाल यशस्वी और सफल होगा. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत खंडेलवाल को बधाई दी और कहा कि खंडेलवाल को जो कार्य सौंपा गया, उसे उन्होंने सफलता के साथ समर्पित भाव से संपन्न करके दिखाया. वे अत्यंत सहज, सरल और शिष्टाचारी, राग-द्वेष से मुक्त और अहंकार शून्य हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सबको साथ लेकर चलेंगे और आपके नेतृत्व में भाजपा की पूरी टीम संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी.
–
एसएनपी/एएस
The post भाजपा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को निर्वाचित होने पर लगा बधाइयों का तांता first appeared on indias news.
You may also like
आज का मिथुन राशि का राशिफल 5 जुलाई 2025 : अनुभव और प्रबंधन क्षमता का फायदा मिलेगा
मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन में रचा इतिहास, 32 साल बाद हासिल किया 6 विकेट हॉल का कारनामा
गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे एस जयशंकर, जानें क्यों खास है विदेश मंत्री का ये दौरा
Aaj Ka Panchang: आषाढ़ शुक्ल दशमी पर बन रहे हैं शुभ योग, 2 मिनट के वायरल फुटेज में जानें दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
सीवान में ट्रिपल मर्डर से दहशत: तलवार से हमला कर 3 की हत्या, भीड़ का हंगामा और बाइक में आगजनी