Next Story
Newszop

मन की बात : पीएम मोदी का स्वदेशी और स्वच्छता पर जोर, कहा, 'गर्व से कहो, ये स्वदेशी है'

Send Push

New Delhi, 31 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को गणेशोत्सव और आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने स्वदेशी अपनाने और स्वच्छता को बढ़ावा देने पर भी विशेष जोर दिया.

‘मन की बात’ में पीएम मोदी के संबोधन ने देशवासियों में उत्साह जगाया और त्योहारी सीजन में स्वदेशी के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया.

उन्होंने बताया कि देश में इस समय गणेशोत्सव की धूम मची है और आने वाले दिनों में विभिन्न त्योहारों की रौनक रहेगी.

पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि इन त्योहारों में स्वदेशी को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा, “उपहार वही हो, जो भारत में बना हो, पहनावा वही हो, जो भारत में बुना हो, सजावट वही हो, जो भारतीय सामान से हो, और रोशनी वही हो, जो भारत में बनी झालरों से हो.”

जीवन की हर जरूरत में स्वदेशी अपनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है.” उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को दोहराया और ‘आत्मनिर्भर भारत’ को ‘विकसित भारत’ की दिशा में एकमात्र रास्ता बताया. उन्होंने कहा, “स्वदेशी अपनाना न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है, बल्कि देश की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत करता है.”

इसके साथ ही, पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें और इस अभियान को एक जन आंदोलन बनाएं.

उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वदेशी दोनों ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत के आधार हैं. उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से प्रेरणा लेने और इन लक्ष्यों को हासिल करने में योगदान देने का आह्वान किया.

उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम का छोटा वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है.’

एससीएच/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now