Mumbai , 29 जुलाई . अभिनेत्री परिणीता बोरठाकुर जल्द ही जी टीवी के लोकप्रिय शो ‘वसुधा’ में खास किरदार में नजर आएंगी. नई और प्रभावशाली भूमिका निभाने के लिए तैयार अभिनेत्री ने बताया कि शो में उनके किरदार का नाम ‘चंद्रिका सिंह चौहान’ है, जो एक परिवार मुखिया का सशक्त और दमदार किरदार है.
परिणीता ने बताया कि किसी चल रहे शो में बीच में किसी किरदार को निभाना अपने आप में कई चुनौतियां लेकर आता है, लेकिन वह इसे एक बड़े अवसर के रूप में देखती हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें मजबूत महिला किरदारों वाली कहानियां पसंद हैं.
परिणीता ने अपने किरदार के बारे में बताया, “वासुधा जैसे शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत रोमांचक है. यह शो पहले से ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय है और हाल ही में टीवी इंडस्ट्री के टॉप 10 शोज में शामिल हुआ है. बीच में किसी किरदार को अपनाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं इसे एक अवसर के रूप में देखती हूं, जिसके जरिए मैं एक ऐसी कहानी का हिस्सा बन सकती हूं, जो पहले से ही लाखों लोगों के दिलों को छू चुकी है.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे हमेशा से गहरी भावनाओं और मजबूत महिला किरदारों वाली कहानियां पसंद रही हैं. चंद्रिका के किरदार के बारे में जानते ही मुझे उससे तुरंत जुड़ाव महसूस हुआ. वह एक ऐसी महिला है जो शांत, दमदार और दृढ़ विश्वास के साथ परिवार का नेतृत्व करती है. मैं इस किरदार में अपनी शैली लाने की कोशिश करूंगी, साथ ही उस मूल भावना को बनाए रखूंगी, जिसे दर्शकों ने पसंद किया है.”
‘वसुधा’ की कहानी में करिश्मा और मेघा की साजिशों के बीच चंद्रिका एक स्थिर और मजबूत किरदार के रूप में उभरती है, जो अनुशासन और गरिमा के साथ परिवार को संभालती है. परिणीता ने कहा, “चंद्रिका का किरदार भावनात्मक मुश्किलों और सिद्धांतों से भरा है. इसे निभाना मेरे करियर का सबसे रचनात्मक अनुभव रहा है. मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक मेरे इस किरदार को अपनाएंगे.”
पहले इस किरदार को नौशीन अली सरदार ने निभाया था. निर्माता अरविंद बब्बल ने बताया, “नौशीन ने चंद्रिका के किरदार को बहुत खूबसूरती और गरिमा के साथ निभाया. हम उनके योगदान के लिए आभारी हैं. अब परिणीता बोरठाकुर का स्वागत करते हुए हमें खुशी है. वह एक संवेदनशील और प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, जिन्होंने चंद्रिका के व्यक्तित्व को गहराई से समझा है. हमें विश्वास है कि उनका अभिनय दर्शकों को बहुत पसंद आएगा.”
‘वासुधा’ जी टीवी पर प्रसारित होता है.
–
एमटी/एएस
The post ‘वसुधा’ का हिस्सा बनीं परिणीता बोरठाकुर, बोलीं- ‘मजबूत महिला किरदार निभाना पसंद है’ appeared first on indias news.
You may also like
जब आंखें नम होंˈ सिर झुका हो और बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जलती काशी की रहस्यमयी कथा
अमेरिका में सालभर धक्के खाने के बावजूद भारतीय छात्र को नहीं मिली जॉब, अब कर्जे में डूबा लौट रहा भारत!
ऋषि कंडु और अप्सरा प्रम्लोचा की 907 वर्षों की अद्भुत प्रेम कहानी
शराबी को काटना किंगˈ कोबरा को पड़ गया महंगा सांप मर गया शराबी बच गया