वाराणसी, 14 जुलाई . वाराणसी के अर्दली बाजार में स्थित मंदिर में Monday को लोगों ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित वापसी के लिए एक विशेष यज्ञ-हवन किया.
यज्ञ-हवन समारोह में भक्ति के साथ देशभक्ति का माहौल देखने को मिला. पुजारियों ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया. हवन के दौरान शुभांशु शुक्ला की तस्वीर सामने रखी गई और उनकी सुरक्षित और सफल वापसी की कामना की गई.
शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं और वह एक्सिओम स्पेस के मिशन के हिस्से के रूप में 18-दिवसीय मिशन के बाद 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौट रहे हैं.
स्थानीय निवासी और कार्यक्रम के आयोजक विकास बरनवाल ने कहा कि आज हम सिर्फ प्रार्थना नहीं कर रहे हैं. हम अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की उन्नति का जश्न भी मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सावन का पवित्र महीना हमारे लिए गहरा आध्यात्मिक महत्व रखता है. सावन के इस पहले Monday को हमारे गौरव शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से लौट रहे हैं. यह कोई साधारण दिन नहीं है.
बरनवाल ने वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की प्रगति के व्यापक संदर्भ में इस उपलब्धि के महत्व पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि एक समय था जब विदेशी देश हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रमों का मजाक उड़ाते थे. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक वैश्विक अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है. 200 से ज्यादा उपग्रहों के प्रक्षेपण को देखिए, जिससे पता चलता है कि भारत स्पेस सेक्टर में अब मूकदर्शक नहीं, बल्कि अग्रणी है. दुनिया फिर से हमारी ओर देख रही है.
हवन में शामिल रमेश भदावन ने कहा कि यह बहुत गर्व का क्षण है. उत्तर प्रदेश का एक सपूत अंतरिक्ष से लौट रहा है. हम उसकी सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. यह हमारे देश के सम्मान और सपनों का सवाल है.
शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गए थे. इन अंतरिक्ष यात्रियों का 14 दिन का मिशन था, जो पूरा हो चुका है.
–
पीएसके/एएस
The post वाराणसी : शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित वापसी के लिए हवन किया गया first appeared on indias news.
You may also like
Jio vs Vi vs Airtel: किस कंपनी का OTT प्लान है सबसे सस्ता और बेस्ट?
तीन करोड़ प्रवासी वोटरों की अनदेखी कर रही सरकार : राजेश कुमार
गठबंधन धर्म का पालन करते हुए बिहार में कांग्रेस को सम्मान दिया जाना चाहिए : पप्पू यादव
तेजस्वी यादव से उम्मीद ही क्या की जा सकती है : शाहनवाज हुसैन
साक्षरता की मशाल जलाने वाली आदिवासी नायिका तुलसी मुंडा, हजारों बच्चों का जीवन किया रौशन