भोपाल, 5 अप्रैल . बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू गांव बनाए जाने की घोषणा और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के इसका समर्थन करने पर कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि निजी जमीन पर व्यक्ति कुछ भी कर सकता है.
धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू गांव की आधारशिला रखी है, जिसका भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा समर्थन कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेता इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं की मांग है कि अगर हिंदू गांव बन रहा है, तो उसी के तर्ज पर बाकी धर्मों के लिए मुस्लिम, सिख और ईसाई गांव भी बसाने चाहिए. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा, “अगर कोई व्यक्ति जमीन खरीदता है, उस पर वह किसे बसाता है, उसका नियंत्रण खरीदने वाले व्यक्ति के पास ही होता है. मान लीजिए मैंने 100 एकड़ जमीन खरीद ली और उस पर लोगों को बसा दिया. अब उसे कोई भी गांव का नाम दे सकता है.”
उन्होंने कहा, “जहां तक देश का सवाल है, कोई शासन नहीं कर सकता है. व्यक्ति अपनी इच्छाएं पूरी कर सकता है. कल्कि पीठ का वकील मैं ही था. इलाहाबाद हाई कोर्ट में मैंने ही मदद की. आठ साल बाद हमें जीत मिली. हर सरकार कल्कि पीठ का विरोध कर रही थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उस समय यही तर्क दिया कि निजी जमीन पर कुछ भी कर सकते हैं.”
इससे पहले बुधवार को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया था कि सनातनियों को एकजुट करने के लिए गांव-गांव, घर-घर जोड़ो सनातन अभियान चलाया जाएगा.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर गांव-गांव, घर-घर जोड़ो सनातन अभियान शुरू करने का ऐलान करते हुए कहा था कि इसी माह एक नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. इसका नाम है ‘गांव-गांव घर-घर जोड़ो सनातन अभियान’. इस अभियान के तहत गांव-गांव, घर-घर, नुक्कड़, गली-गली में बागेश्वर धाम के प्रकल्प को पहुंचाएंगे. हिंदू राष्ट्र के सपनों को साकार करने के लिए घर-घर से कट्टर हिंदुओं को बाहर लाया जाएगा.
उन्होंने कहा था कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है, तो पहले हिंदू राज्य बनाना होंगे, हिंदू जिले और गांव बनाने होंगे, और हिंदू गांव, घर और कट्टर हिंदू बनाने होंगे. इसी के लिए एक प्रकल्प सुंदरकांड मंडल बागेश्वर धाम बनाया गया है. यह प्रकल्प इसी माह अप्रैल से शुरू होने वाला है.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
सर्दी के मौसम में चेहरे पर लगाए ये गजब के फेस पैक. एकदम गायब हो जाएगा त्वचा का कालापन ⁃⁃
भारतीय जनता पार्टी के जन्म लेने और 'गांधीवादी समाजवाद अपनाने' की कहानी
बिहार चुनाव से पहले वक़्फ़ बिल पर समर्थन देने को कैसे तैयार हो गई जेडीयू
आप भी आसानी पा सकते है मक्खन जैसी कोमल त्वचा. घर की रसोई में छिपा है सदियों पुराना नुस्खा ⁃⁃
WATCH: रियान पराग ने मारा हेलीकॉप्टर शॉट, छक्का देखकर उतर गया मार्को जेनसन का चेहरा