चेन्नई, 6 अक्टूबर . तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली के दौरान हुई भगदड़ ने पूरे राज्य को झकझोर दिया, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 41 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हुए. इस हादसे के बाद चेन्नई के नीलांकरै इलाके में स्थित Actor से राजनेता बने विजय के आवास के आसपास Police सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
ईस्ट कोस्ट रोड (ईसीआर) से लेकर उनके घर तक की सभी गलियों में Police तैनात कर दी गई है, बैरिकेड्स लगाए गए हैं और सात प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
Police ने विजय के घर के एंट्री गेट पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी है. केवल अधिकृत वाहनों जैसे एम्बुलेंस, खाद्य वितरण सेवाओं और डाक कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इलाके में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है, और उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देकर हटाया जा रहा है.
कई प्रशंसक विजय के घर के बाहर खड़े होकर तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन Police उन्हें वहां से हटा रही है. यह सुरक्षा व्यवस्था करूर से जुड़े प्रचार वाहन को जब्त करने की अफवाहों के बीच तैनात की गई है, जो वर्तमान में उनके घर पर खड़ा बताया जा रहा है.
बता दें कि करूर घटना को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने राज्य Government से पूछा था कि विजय द्वारा रैली के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को क्यों न जब्त किया जाए. Police ने कहा था कि वह किसी भी समय वाहन को जब्त कर सकती है.
First Information Report में टीवीके के पदाधिकारियों पर भीड़ प्रबंधन में लापरवाही का आरोप लगाया गया है, जिसमें जिला सचिव मथियाझागन समेत कई को गिरफ्तार किया गया. Police का दावा है कि विजय का वाहन देरी से पहुंचा, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई.
इससे पहले विजय ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को 20 लाख तथा घायलों को 2 लाख रुपए की सहायता का ऐलान किया.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
जंगल में गुलदार के सामने आने से किसानाें के उड़े होश
4 साल का मासूम, 30 फीट गहरी` खाई में धक्का, फिर पत्थर से कुचला… 15 साल का दरिंदा किसको सिखाना चाहता था सबक?
नि:संतान महिला 10 महीने से कोमा में` थी, आंख खुली तो गोद में मिला उसका पैदा किया बच्चा
इन लोगों को नहीं करना चाहिए लौकी` का सेवन, नहीं तो पड़ जाएगा अस्पताल जाना
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत, 28 अन्य घायल