तिरुवनंतपुरम, 30 अक्टूबर . भाजपा केरल के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राजीव चंद्रशेखर ने मलयालम न्यूज चैनल के टीवी रिपोर्टर और उसके आठ प्रमुख संपादकीय एवं रिपोर्टिंग अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है.
भाजपा नेता के अनुसार, यह कार्रवाई चैनल द्वारा 26 अक्टूबर से लगातार प्रसारित की जा रही झूठी और भ्रामक खबरों के खिलाफ की गई है. बताया गया कि चैनल ने अपनी रिपोर्ट में चंद्रशेखर पर 500 करोड़ रुपए की Governmentी जमीन की अवैध बिक्री के माध्यम से चोरी करने का झूठा आरोप लगाया.
रिपोर्ट में उन्हें कथित तौर पर बीपीएल कंपनी से जुड़ा बताया गया, जबकि चंद्रशेखर ने स्पष्ट किया है कि उनका इस कंपनी से कभी कोई संबंध नहीं रहा है. न तो वे इसके किसी पद पर रहे हैं और न ही उन्होंने किसी भी रूप में इस कंपनी से कोई व्यावसायिक जुड़ाव रखा है.
राजीव चंद्रशेखर ने इसे एक Political रूप से प्रेरित मीडिया ट्रायल बताया. रिपोर्ट में उनके Political करियर और प्रभाव के दुरुपयोग को लेकर भी कई अपुष्ट आरोप लगाए गए, जिन्हें पूरी तरह झूठा और आधारहीन बताया गया है.
कानूनी नोटिस में टीवी रिपोर्टर और संबंधित पत्रकारों से सात दिनों के भीतर कार्रवाइयों की मांग की गई है, जिसमें कहा गया है कि तुरंत सभी गलत खबरों और वीडियो को हर प्लेटफार्म से हटाया जाए.
टीवी रिपोर्टर के माध्यम से सार्वजनिक माफी जारी की जाए. भविष्य में चंद्रशेखर के खिलाफ किसी भी तरह के झूठे या भ्रामक बयान प्रसारित न किए जाएं. झूठी रिपोर्टिंग से हुई मानसिक पीड़ा, सामाजिक अपमान और प्रतिष्ठा को हुए नुकसान के लिए 100 करोड़ की मानहानि रकम अदा की जाए.
चंद्रशेखर ने यह भी स्पष्ट किया कि यह पूरी राशि वे सामाजिक और परोपकारी कार्यों के लिए दान करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है, लेकिन झूठ फैलाने और चरित्र हनन की स्वतंत्रता नहीं दी जा सकती.
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वे अपने सार्वजनिक जीवन की नैतिकता और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध हैं और उम्मीद करते हैं कि संबंधित मीडिया संस्थान अपनी गलती सुधारते हुए पत्रकारिता की जिम्मेदारी निभाएंगे.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

पाकिस्तानी सेना का प्रोपेगेंडा झूठा : अभिनेता निखिल सिद्धार्थ

महिला वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में भारत की स्थिति बेहतर, जेमिमाह और हरमनप्रीत ने जड़े अर्धशतक

कोलकाता में ईडी की बड़ी कार्रवाई: नगरपालिका भर्ती घोटाले में 7 ठिकानों पर छापेमारी, 3 करोड़ रुपए जब्त

अभिषेक नायर के कोच बनते ही केकेआर में बड़े बदलाव फ्रेंचाइजी ने किया इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज का फैसला

तिलˈ भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के इन 5 हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा﹒




