गुरुग्राम, 7 अप्रैल . साइबर सिटी गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक के पास तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी वेगनआर कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कैंटर को भी जब्त कर लिया है.
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, रविवार देर रात लगभग 12:30 बजे कार में एक महिला समेत चार लोग सेक्टर-39 से बिहार जाने के लिए निकले. जब कार इफको चौक फ्लाईओवर के पास पहुंची, तो तकनीकी खराबी के कारण कार चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और पार्किंग लाइट ऑन कर दी.
इस दौरान कार में सवार तीन व्यक्ति बाहर आ गए और एक महिला गाड़ी में बैठी रही. इसी बीच अचानक तेज रफ्तार एक कैंटर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान रियाज (40) के रूप में हुई है. वहीं, एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं.
हादसे में घायल जुनैद आलम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने झारसा से निकला था. इफको चौक के पास कार हीट होने लगी थी. मैंने कार को सड़क के किनारे लगा दिया और पार्किंग लाइट ऑन कर दी. हम लोग कार से नीचे उतरकर देखने लगे. इसी दौरान तेज रफ्तार टैंकर ने कार को टक्कर मार दी. एक व्यक्ति (रियाज) की मौके पर मौत हो गई. हम झारसा सेक्टर-39 से बिहार के लिए निकले थे. कार में हम चार लोग थे. जुनैद ने आगे कहा कि 11 अप्रैल को मेरी भतीजी की शादी थी, इसलिए हम बिहार जा रहे थे. हम लगभग तीन साल से झारसा में रह रहे हैं.
गुरुग्राम पुलिस ने टैंकर को जब्त कर आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
आईपीएल 2025 : धीमी ओवर रेट के लिए कप्तान अक्षर पटेल पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
14 अप्रैल को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, व्यापार में होगा धमाल!
ट्रंप के टैरिफ़ से क्या दशहरी आम के निर्यातकों का स्वाद बिगड़ेगा?
कब्ज और एसिडिटी का होगा सफाया, बस सुबह करें ये एक काम!
10 Stunning Party Wear Sarees Under ₹599 You Can't Miss – Budget Glamour for Every Occasion