New Delhi, 22 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा में हिट ट्रेंडिंग मशीन बनने के बाद खेसारी लाल यादव राजनीति में उतर चुके हैं. सिंगर को राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी ने टिकट दिया है और वे छपरा से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं, लेकिन चुनाव से पहले ही सिंगर का दबदबा अपने चुनावी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है और जनता का पूरा सपोर्ट भी मिल रहा है और इसका सबूत है खेसारी का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट.
खेसारी लाल यादव ने अपना social media अपडेट किया है और युवाओं के साथ फोटोज पोस्ट की हैं. फोटो में खेसारी के गले में माला है और पीछे युवाओं की भीड़ है, जो खेसारी को सपोर्ट करने पहुंचे हैं. नजारा देखकर सिंगर भी खुश हैं क्योंकि चुनाव से पहले ही उन्हें युवाओं का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने फोटोज पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “हमनी के भोजपुरिया जवानन से बड़का इंस्पिरेशन केहू ना हो सकेला! ई मेहनत, ई जूनून देख के दिल गदगद हो गइल…फायर है आप सब.”
कमेंट सेक्शन में ही फैंस खेसारी का फुल सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें छपरा का भावी विधायक बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भईया की ही Government आएगी, आपको फुल सपोर्ट मिलेगा.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आपकी जीत पक्की है खेसारी भईया, छपरा में लालटेन जलाना है और खेसारी भैया को विधानसभा पहुंचना है, तभी तेजस्वी भैया Chief Minister बन सकते हैं.”
बिहार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए खेसारी लगातार जनता से मिल रहे हैं और ग्राउंड लेवल पर जाकर प्रचार कर रहे हैं. हाल ही में वे देवरिया, टेकनिवास, कचनार, करईछपरा, जिगना और रेपुरा जैसी जगहों पर प्रचार के लिए पहुंचे थे. सिंगर को अभी तक जहां भी गए हैं, जनता की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला है. अब खेसारी ने ये पॉपुलैरिटी अपने गानों और फिल्मों की वजह से पाई है, लेकिन क्या विधायक के रूप में जनता खेसारी को उतना प्यार देगी, ये तो चुनावों के परिणाम आने पर पता चलेगा.
वर्क फ्रंट की बात करें तो खेसारी की फिल्म ‘जमानत’ आ रही है, जिसका पहला प्रमोशनल सॉन्ग ‘जियो-जियो रे खेसारी’ रिलीज हो चुका है. सॉन्ग में खेसारी का दबंग अवतार दिखाया गया है, लेकिन अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है.
–
पीएस/एएस
You may also like
फतेहपुर में भीषण हादसा: खागा की कार्यपालक पदाधिकारी की कार को DCM ने मारी टक्कर, हालत नाजुक
Election Commission Issues Notice To 1000 BLOs In Bengal : चुनाव आयोग ने बंगाल में 1000 बीएलओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस, SIR से जुड़ा है मामला
क्या कॉफी सच में आपका मूड बेहतर कर सकती है? जानें क्या कहती है रिसर्च!
मलाइका अरोड़ा की सफलता की कहानी और नेट वर्थ
स्मोक एलर्जी और सर्दी-जुकाम में फर्क समझिए, इलाज होगा आसान –