चेन्नई, 17 अप्रैल . अभिनेता कार्ति की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार 2’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. अभिनेता गुरुवार को सबरीमाला पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान अयप्पा के दर्शन किए.
मंदिर जाने से पहले उन्होंने इरुमुदी कट्टू अनुष्ठान को पूरा किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
मंदिर पहुंचे कार्ति के साथ मशहूर तमिल अभिनेता मोहन रवि भी नजर आए.
निर्देशक पीएस मिथ्रन की बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर ‘सरदार 2’ की शूटिंग पूरी होने वाली है, जिसमें कार्थी मुख्य भूमिका में हैं. गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म की शूटिंग 100वें दिन में प्रवेश कर गई है.
निर्देशक और लेखक रत्ना कुमार, जो ‘सरदार 2’ की पटकथा का सह-लेखन कर रहे हैं, उन्होंने गुरुवार को ‘सरदार 2’ के सेट से निर्देशक धरानी के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं.
उल्लेखनीय है, निर्देशक पी एस मिथ्रन ने हाल ही में समाचार एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म की केवल पांच से 10 प्रतिशत शूटिंग ही बाकी रह गई है.
मिथ्रन ने यह भी पुष्टि की थी कि फिल्म पर डबिंग का काम भी साथ-साथ चल रहा है.
उन्होंने फिल्म की प्रस्तावना लॉन्च करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बताया, “फिल्म का सिर्फ पांच से 10 प्रतिशत हिस्सा ही बाकी है. डबिंग भी साथ-साथ चल रही है.”
इवेंट में पता चला कि अभिनेता एसजे सूर्या फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. उनके किरदार का नाम ब्लैक डैगर है.
‘सरदार 2’ में कार्ति, एसजे सूर्या और राजिशा विजयन, अभिनेता मालविका मोहनन, आशिका रंगनाथ और सजल अहमद भी अहम भूमिकाओं में हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘सरदार 2’ में जॉर्ज विलियम्स ने सिनेमैटोग्राफी और सैम सीएस ने संगीत दिया है. फिल्म के स्टंट की कोरियोग्राफी दिलीप सुब्बारायन ने की है और सीक्वल की कहानी एमआर पोन, रोजू बिपिन रागु और गीवी ने लिखी है.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोलीबारी में मौत, बस स्टॉप पर खड़ी थी हरसिमरत रंधावा
RCB ने बनाया खराब रिकॉर्ड, IPL में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी
रूस-यूक्रेन संघर्ष: अमेरिका क्रीमिया पर रूसी नियंत्रण को मान्यता देने के लिए तैयार, शांति समझौते की रूपरेखा सामने आई
मुस्तफ़ाबाद इलाक़े में इमारत ढही, कांग्रेस और बीजेपी ने क्या कहा?
Mahindra Bolero: A Tough and Stylish SUV with Powerful Performance