चेन्नई, 10 जुलाई . भारत की सबसे शानदार ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ ने Thursday को अपने 10 साल पूरे कर लिए. इस खास मौके पर निर्देशक एस.एस. राजामौली ने घोषणा की कि वे इस साल 31 अक्टूबर 2025 को फिल्म ‘बाहुबली-द एपिक’ को वैश्विक स्तर पर रिलीज करेंगे.
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ का एक नया पोस्टर साझा किया है. इस पोस्टर के साथ उन्होंने एक भावुक संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने ‘बाहुबली’ के 10 साल पूरे होने खुशी जताई है.
राजामौली ने लिखा, “बाहुबली. एक सफर की शुरुआत, अनगिनत यादें. अनंत प्रेरणा. 10 साल हो गए.” उन्होंने आगे इस खास उपलब्धि को ‘बाहुबली: द एपिक’ के साथ चिह्नित करने की घोषणा की. यह फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कंक्लूजन’ को मिलाकर तैयार की जाएगी. इसमें दोनों भागों की कहानी एक साथ दिखाई जाएगी. यह 31 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही, फिल्म निर्माताओं में से एक शोबू यार्लागड्डा ने याद किया था कि फिल्म की रिलीज से पहले के पल कितने तनावपूर्ण और बेचैन करने वाले थे.
शोबू यार्लागड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कुछ ही दिनों में बाहुबली मूवी ‘द बिगनिंग’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 साल हो जाएंगे! रिलीज से पहले और कुछ दिनों बाद के समय में मैं और मेरी पूरी कास्ट बुरी तरह से नर्वस और तनाव में थे.”
निर्माता ने आगे कहा, “मैं उस समय लिए गए स्क्रीनशॉट्स को देख रहा था. जो मैंने संभालकर रखे थे. क्या आपको याद है कि बाहुबली के पार्ट 1 की रिलीज के समय क्या सोच रहे थे?”
उन्होंने फिल्म समीक्षकों के एक्स पोस्ट (उस समय ट्वीट) भी साझा किए, जिन्होंने 9 जुलाई को Mumbai में प्रेस स्क्रीनिंग के बाद फिल्म की प्रशंसा की थी.
एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ में अभिनेता प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार थे. फिल्म 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी.
निर्माता शोबू ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी, “इस खास दिन पर मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम इस साल अक्टूबर में बाहुबली को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. यह फिल्म सिर्फ फिर से रिलीज नहीं होगी, बल्कि हमारे प्रशंसकों के लिए जश्न मनाने का साल होगा. पुरानी यादें, नए खुलासे और कुछ बेहतरीन आश्चर्यों की उम्मीद करें. बने रहें!”
‘बाहुबली 2’ 2017 में दुनिया भर में 9,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. करीब 250 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 1,800 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की, जिससे यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.
–
एनएस/एकेजे
The post नए अंदाज में रिलीज होगी ‘बाहुबली’, एसएस राजामौली ने की घोषणा first appeared on indias news.
You may also like
Happy Sawan 2025 Wishes in Hindi: सावन के पावन अवसर पर भेजें ये दिल छूने वाले शुभकामना संदेश, शायरी और स्टेटस
लगातार 13 बार हार, टीम इंडिया ने टॉस में ही बनाया ऐसा शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई टीम नहीं चाहेगी अपने नाम
Sawan 2025 Upay : सावन के महीने में इन 5 स्थानों पर जरुर जलाएं दीपक, भगवान शिव की बरसेगी कृपा, पाएंगे धन संपत्ति का सुख
Q1 में हर मोर्चे पर छाई ये ब्रोकिंग कंपनी; प्रॉफिट, रेवेन्यू, EBITDA में तेजी; शुक्रवार को भाग सकता है स्टॉक
Stocks to Buy: आज Capri Global और Sagility India समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?