Next Story
Newszop

'सरदार जी 3' विवाद के बाद दिलजीत दोसांझ की पहली झलक

Send Push

Mumbai , 14 जुलाई . गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ‘सरदार जी 3’ फिल्म से जुड़े विवाद के बाद पहली बार Monday को सार्वजनिक रूप से नजर आए. इस दौरान उन्होंने पैपराजी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

अभिनेता दिलजीत दोसांझ को हाल ही में हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए देखा गया. इस दौरान वह पैपराजी के सामने मुस्कुरा कर अभिवादन करते हुए नजर आए.

जैसे ही दिलजीत हवाई अड्डे से बाहर निकले, पैपराजी उन्हें ‘पाजी’ कहकर पुकारने लगे. हालांकि वह तस्वीर खिंचवाने के लिए नहीं रुके, लेकिन अपनी कार में बैठने से पहले उन्होंने पैपराजी के सामने मुस्कुराकर हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

हवाई अड्डे पर दिलजीत ने नीले डेनिम जींस के साथ सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी. इसके साथ ही वह लाल रंग की पगड़ी में नजर आ रहे थे.

‘सरदार जी-3’ विवाद के बाद उनकी यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी.

‘सरदार जी-3’ को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट की एंट्री बैन हो गई थी. ऐसे में जब हानिया आमिर के साथ दिलजीत की फिल्म आई तो खूब बवाल हुआ और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने (एफडब्लूआईसीई) ने दिलजीत के खिलाफ असहयोग आदेश जारी कर दिया. शुरुआत में, एफडब्लूआईसीई ने उन पर किसी भी फिल्म प्रोजेक्ट पर काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

लेकिन, निर्माता भूषण कुमार की अपील के बाद, अभिनेता को सिर्फ ‘बॉर्डर 2’ फिल्म में काम करने की इजाजत दी गई है, बाकी फिल्मों में काम करने पर अब भी रोक लगी हुई है. एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने बताया कि ‘बॉर्डर 2’ के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने खुद फेडरेशन से अपील की कि दिलजीत को इस फिल्म की शूटिंग करने दी जाए. उनकी अपील के बाद ही बैन को इस फिल्म के लिए अस्थायी रूप से हटा लिया गया.

इस बीच अभिनेता ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग करने में व्यस्त हैं और सोशल मीडिया पर सेट की झलकियां साझा करते रहते हैं. निर्देशक अनुराग सिंह की फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी हैं.

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है.

एनएस/एएस

The post ‘सरदार जी 3’ विवाद के बाद दिलजीत दोसांझ की पहली झलक first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now