Mumbai , 7 अगस्त . शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और नेतृत्व की तारीफ की. उन्होंने रूस से तेल आयात पर अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए प्रतिबंधों को गलत ठहराया और कहा कि पीएम मोदी इस चुनौती से निपटने में सक्षम हैं. भारत इसका पूरी ताकत से जवाब देगा.
समाचार एजेंसी से बातचीत में मनीषा कायंदे ने कहा, “रूस से तेल आयात के कारण अमेरिका ने भारत पर पहले 25 फीसदी और अब 50 फीसदी टैक्स लगा दिया है. यह अमेरिका की दादागिरी है, जो गलत है. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री इस स्थिति को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. भारत इसका सामना करेगा. भारत की विदेश नीति मजबूत है और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हर चुनौती का जवाब देगा.”
शिवसेना नेता ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव और संसद में विभिन्न विधेयकों पर चर्चा के लिए पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन जरूरी है. पार्टी प्रमुख के तौर पर हमारे सांसदों को दिशा-निर्देश देना, विधेयकों पर चर्चा के लिए रणनीति तय करना, और संसद में हमारी भूमिका स्पष्ट करना जरूरी है. इसके लिए वे दिल्ली में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगी.
उन्होंने बताया कि वे जल्द ही चीन दौरे पर जाएंगी. इस दौरे से पहले वे शशि थरूर सहित अन्य सांसदों से मुलाकात करेंगी, जो पहले विदेशी प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा रहे हैं. वे इन नेताओं से उनके अनुभव जानेंगी ताकि चीन के साथ कूटनीतिक संबंधों को बेहतर करने की रणनीति बनाई जा सके.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने सभी दलों के सांसदों को प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का मौका दिया. सुप्रिया सुले ने भी संसद में इसका जिक्र किया और पीएम का आभार जताया. हम इन अनुभवों से सीखकर आगे की कूटनीति तय करेंगे.”
वहीं, मनीषा कायंदे ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चीन सीमा विवाद पर सवालों का भी जवाब दिया और कहा कि राहुल गांधी अगर कोई दावा करते हैं, तो उन्हें ठोस सबूत पेश करने होंगे. प्रधानमंत्री मोदी हर मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हैं. अगर राहुल गांधी के पास कोई सबूत है, तो उन्हें सामने लाना चाहिए. हमारी सरकार हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है.
मनीषा कायंदे ने हाल ही में शरद पवार से मुलाकात की और अन्य नेताओं जैसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी सलाह लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसी मुलाकातें जरूरी हैं. साथ ही, उन्होंने राज ठाकरे के साथ चल रही चर्चाओं का भी जिक्र किया.
–
एसएचके/केआर
The post टैरिफ मामले में भारत पूरी ताकत से देगा अमेरिका को जवाब: मनीषा कायंदे appeared first on indias news.
You may also like
प्राइमरी टीचर भर्ती मामले में ईडी ने पश्चिम बंगाल के एक अन्य मंत्री के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
भाषा विवाद पर बोले कुमार सानू – 'काम की आजादी पर बाधा न बने यह'
सावन विशेष : 400 वर्ष प्राचीन शिवालय में महादेव की सेवा में रत रहते हैं दर्जनों नाग, पंचमुखी शिवलिंग के स्पर्श से दूर होते हैं कई रोग
जानिये क्या है मासिक धर्म और नाक की नथ का कनेक्शन, इसे पहनने के हैं कई लाभ, जाने महत्व
सावधान अगर आपकी आंखों में दिख रहे ये 5 लक्षण, तो हो सकता है आई कैंसर या ट्यूमर