मुंबई, 17 मई . बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी 18 अप्रैल के दिन हिंदी भाषा में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ की हर जगह वाहवाही हो रही है. यह फिल्म अब तेलुगू भाषा में रिलीज होने जा रही है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर तेलुगू ट्रेलर रिलीज किया है.
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का तेलुगू भाषा में ट्रेलर रिलीज किया. इस ट्रेलर को जारी करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”लोगों ने उन पर गोलियां चलाई, लेकिन उसने डरने के बजाय सच्चाई से जवाब दिया”… तेलुगू में रिलीज से यह फिल्म अब तेलुगू भाषी दर्शकों तक भी पहुंचेगी, जहां देशभक्ति और ऐतिहासिक कहानियों को लेकर गहरी रुचि देखी जाती है.
इससे पहले एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म के तेलुगू वर्जन की रिलीजिंग डेट का खुलासा किया था. पोस्ट में फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिस पर तेलुगू भाषा में फिल्म का नाम ‘केसरी चैप्टर 2’ लिखा था और नीचे की ओर रिलीजिंग डेट लिखी हुई थी. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ”जो दफन हुआ, वो सिर्फ सच नहीं था, वो अधूरा इंसाफ था! ‘केसरी चैप्टर 2’ तेलुगू में 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.”
फिल्म में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो एक निडर वकील है. वह नरसंहार के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ता है. वहीं आर. माधवन ने तेजतर्रार वकील नेविल मैककिनले का किरदार निभाया, जो ब्रिटिश सरकार की तरफ से लड़ता है. इनके अलावा, अनन्या पांडे वकील दिलरीत गिल की महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आईं.
यह फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ से प्रेरित है. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है.
‘केसरी चैप्टर 2’ को 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
–
पीके/केआर
You may also like
UP Terror Attack Conspiracy: यूपी में आतंकियों ने बड़े हमले की रची थी साजिश!, रामपुर से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट शहजाद ने पूछताछ में किया खुलासा
Protein Powder Consumption- प्रोटीन पाउडर पानी या दूध के साथ, किसके साथ करना चाहिए सेवन, जानिए पूरी डिटेल्स
Belrise Industries IPO GMP में आया उछाल, 7 करोड़ शेयर बिके, अब जनता की बारी
अश्लील Video बनाने के लिए 25 लाख के पैकेज को मारी लात, थाइलैंड से जैसलमेर तक बनाई फिल्में
चिकित्सा विभाग की चेतावनी: तेज गर्मी में ब्रेन हेमरेज से लेकर किडनी फेल्योर तक के मामले बढ़े, शरीर को हाइड्रेटेड रखने की सलाह