Patna, 22 सितंबर . देशभर में Monday से लागू हुई GST 2.0 की नई स्लैब दरों का लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया है. बिहार की राजधानी Patna में भी यही उत्साह देखने को मिला. लोगों का मानना है कि GST स्लैब में सुधार और नई दरें नवरात्रि त्योहार से लागू होने से बाजार में चहल-पहल बढ़ जाएगी.
स्थानीय लोगों का मानना है कि नई दरों के कारण दैनिक उपयोग की वस्तुओं, जैसे सूती कपड़े, टीवी, फ्रिज और रसोई के सामान की कीमतें कम हुई हैं.
Patna के नागरिकों ने इसके लिए Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है.
नवरात्रि और दीपावली जैसे त्योहारों से पहले इन सुधारों को जनता ने बड़ा तोहफा बताया है. GST स्लैब में हुए सुधार को लेकर Patna के कुछ आम लोगों ने से बातचीत की.
स्थानीय निवासी राजीव भार्गव ने कहा कि GST दरों में कटौती से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अब कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी. यह Government का बहुत अच्छा कदम है.
योगेश झा ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि Prime Minister मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शानदार काम किया है. त्योहारों का मौसम आ रहा है और अब हम ज्यादा खरीदारी कर सकेंगे. इसके लिए Government को धन्यवाद.
गृहणी शिवानी भार्गव ने कहा कि सूती कपड़ों, टीवी, फ्रिज और रसोई के सामान की कीमतों में कमी आई है. GST सुधारों का असर हमारे किचन पर भी दिखेगा. त्योहारों के मौसम में यह बड़ी राहत है. हम Prime Minister मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हैं.
बता दें कि खाद्य वस्तुओं पर GST घटाकर 5 प्रतिशत या शून्य हो जाने से किराने के सामान और खाद्य वस्तुओं पर प्रति माह लगभग 8,000-10,000 रुपए खर्च करने वाला एक मध्यम वर्गीय परिवार प्रति माह लगभग 800-1,000 रुपए की बचत करेगा, जो कि सालाना आधार पर 10,000 रुपए से अधिक है. पनीर, रोटी, पैक्ड पराठे और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर अब GST शून्य हो गया है, जबकि मक्खन, घी, पनीर, चॉकलेट, बिस्कुट और अचार को 18 या 12 प्रतिशत के स्लैब से घटाकर 5 प्रतिशत के स्लैब में लाया गया है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
Nokia 800 Tough का नया वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, छह साल बाद मिलेगा अपग्रेड
Lawrene Bishnoi: कनाडा में तीन जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग, कलाकारों से वसूली को बताया कारण, बीते दिनों ही गिरोह को आतंकी संगठन घोषित किया गया था
तेज रफ्तार पिकअप और एम्बुलेंस की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
दार्जिलिंग में तबाही, 12 घंटे में 261 मिमी बारिश से कई जगह पहाड़ धंसा, अब तक 20 की मौत; आज उत्तर बंगाल जाएंगी ममता बनर्जी
Salary Hike: 15 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, सरकार का अहम ऐलान