Mumbai , 6 नवंबर . हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके Actor आशीष विद्यार्थी अब भले ही बड़े पर्दे पर कम नजर आते हैं, लेकिन वे social media पर व्लॉगिंग करके प्रशंसकों के बीच खास जगह बनाए हुए हैं. Thursday को उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया.
दरअसल, Actor अपना पॉडकास्ट चलाते हैं और शहर-शहर जाकर फूड व्लॉगिंग भी करते हैं. इसी सिलसिले में वे पंजाब के बठिंडा जा पहुंचे, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.
वीडियो में वे उत्साह के साथ बताते हैं कि ‘साड्डा पत्तर’, बस नाम ही काफी है. इनके यहां के छोले-भटूरे का बस एक निवाला खाते ही चेहरे पर खुशी झलक उठी. मसालेदार छोले-भटूरे ने उनकी जुबान को चटकारे लेने पर मजबूर कर दिया.
Actor ने कैप्शन लिखा, “छोले भटूरों के मसाले और वो पंजाब का लजीज, दिल और जुबान, दोनों को भा गया और उसके साथ आए अचार, वाह भाई वाह. साथ आए अचार को उन्होंने ‘संगीत जैसी सही कंपनी’ बताया. हजारों की बिक्री वाले इस स्टॉल पर अचार की तारीफ करते नहीं थके. फिर आया पराठा -ऊपर सफेद मक्खन का जादू, हरी चटनी के साथ. बस, एक प्यारी मुस्कान उनके चेहरे पर खिल उठी.”
Actor ने बताया कि उनके वीडियो का क्लाइमेक्स समोसा था. उन्होंने लिखा, “समोसा कुरकुरा क्रस्ट और गरमागरम, मलाईदार स्टफिंग की बात. मेरे दिल से एक आवाज आई. वाह, पहली बार, ये साड्डा पत्तर था, और उसने कहा- यहां का खाना सिर्फ मुंह में पानी लाने वाला नहीं, बल्कि दिल को छू लेने वाला है.”
आशीष ने फिल्म ‘द्रोहकाल’ में सपोर्टिंग रोल निभाकर हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. Actor ने बंगाली सिनेमा की जानी-मानी Actress शकुंतला बरुआ की बेटी और टीवी Actress राजोशी बरुआ से शादी की. आशीष और राजोशी का एक बेटा है, जिसका नाम अर्थ है.
Actor हाल ही में करण जौहर के नेटफ्लिक्स शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आए थे. इसमें शो में कुल 20 सेलिब्रिटी खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए थे.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

क्या है Gait टेस्ट? जिसके जरिए UPSC छात्र मर्डर केस में आरोपियों पर शिकंजा कस रही दिल्ली पुलिस

17 साल की मुस्लिम लड़की ने अपनी मर्जी से की शादी, सुरक्षा लेने पहुंचे हाईकोर्ट तो लगी फटकार, जानें पूरा मामला

PM मोदी मेरे करीबी मित्र, जल्द भारत यात्रा पर आ सकता हूं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

मात्र 77 हजार में खरीदें शानदार माइलेज वाली 110 CC बाइक: आज ही घर ले आएं...

यदि आप इस बैंक में ₹200,000 जमा करते हैं, तो आपको ₹84,349 का निश्चित ब्याज मिलेगा




