नई दिल्ली, 7 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल) में सोमवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वानखेड़े में होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी फैंस की नजर होगी.
वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का आरसीबी के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. यहां पर जब भी आरसीबी से मुकाबला हुआ, मुंबई इंडियंस ने अधिकतर मौकों पर आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल की. हालांकि, इस बार एमआई के लिए यह चुनौती हो सकती है क्योंकि वह 4 मैच में तीन हार और एक जीत के साथ मैदान में उतरेगी.
वहीं, इस सीजन में नई ऊर्जा के साथ आरसीबी दिखाई दे रही है. आरसीबी 3 मैच में दो जीत और एक हार के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 33 बार आमने-सामने हुई हैं. मुंबई 19 बार और आरसीबी 14 बार मैच जीतने में सफल रही. वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए. मुंबई 9 बार और आरसीबी तीन मैच जीतने में सफल हुई. हालांकि, बीते पांच मुकाबलों में आरसीबी की टीम एमआई पर भारी रही है. आरसीबी ने तीन बार एमआई को हराया है. वहीं, दो जीत एमआई के हाथ लगी.
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए भी आरसीबी के सामने अग्निपरीक्षा होगी. क्योंकि, टीम प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर है. वहीं, आरसीबी इस बार अपने नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी ने टूर्नामेंट की शुरुआत में अपने दोनों मैच में जीत हासिल की. हालांकि, उसे तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस को बहुत उम्मीद है कि वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम को एक ठोस शुरुआत देंगे. लेकिन, इस सीजन में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसका असर टीम की पूरी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है. रोहित चोट के कारण लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. आरसीबी के खिलाफ रोहित मैच खेलते हैं या नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है.
मुंबई इंडियंस के लिए राहत की बात यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं और खेलने के लिए उपलब्ध हैं. अगर रोहित शर्मा और बुमराह दोनों आरसीबी के सामने मुकाबला खेलते हैं, तो एमआई को मजबूती मिल सकती है.
वहीं, आरसीबी के फैंस मुंबई के सामने चाहेंगे कि वानखेड़े में एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला चले. विराट इस सीजन में टीम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छी शुरुआत देने में कामयाब हुए हैं. विराट के अलावा फिल साल्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर किक स्टार्ट दे सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में कप्तान रजत पाटीदार भी बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं. ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड नीचे आते हैं और कम गेंदों पर बड़ा स्कोर कर टीम को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचाते हैं.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Udaipur: National-Level Training on Natural Farming Emphasizes Chemical-Free Grain Production – Dr. Ajit Kumar Karnataka
क्राइम: बच्चों की शादी की उम्र में पिता को चढ़ा शादी का भूत, 1 लाख 60 हजार देकर लाया पत्नी, फिर… ⁃⁃
स्किल यूनिवर्सिटी के कॉलेज में फीस वृद्धि से छात्र नाराज, फीस जमा करने से इनकार
असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया वक्फ बिल : सपा विधायक
चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 32 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक