नई दिल्ली, 28 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड पर है. इस बीच, पाकिस्तानी सीमा से सटे राज्यों में गुरुवार को मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये मॉक ड्रिल सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार शाम को होगी.
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान से सटे जिन भारतीय राज्यों में मॉक ड्रिल की जाएगी, उनमें गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और पंजाब शामिल हैं. यहां गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा और इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाएगी.
ये मॉक ड्रिल ऐसे समय में हो रही है, जब बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया था.
दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय इलाकों में ड्रोन हमले किए, जिसमें 300 से 400 ड्रोन भेजे गए. हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने इन ड्रोन्स को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय कर दिया. ये हमला जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाकर किया गया था. ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले की कोशिश के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट और सायरन बजने लगे थे.
इसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई थी. दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की वार्ता के स्तर पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम की शुरुआत की गई, जिसके बाद सीजफायर की घोषणा की गई.
बाद में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भी नूर खान एयरबेस पर भारत के हमले की बात को स्वीकार किया था. शरीफ ने यह बयान “यौम-ए-तशाकुर” (धन्यवाद) नामक भव्य समारोह में अपने भाषण के दौरान दिया था.
शरीफ ने कहा था, “9 और 10 मई की रात करीब 2:30 बजे सेना प्रमुख ने मुझे फोन कर बताया कि भारत ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों के जरिए हम पर हमला किया है. एक मिसाइल नूर खान एयरबेस पर गिरी और कुछ अन्य मिसाइलें अन्य इलाकों में गिरी हैं.”
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले, '2014 से पहले भी छह बार हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक'
भारत के फिनटेक सेक्टर ने युवा और ग्रामीण ग्राहकों का बड़ा आधार तैयार किया: रिपोर्ट
मिलाप जावेरी ने की हर्षवर्धन राणे की तारीफ, बोले- 'आपके साथ काम करना शानदार'
Israel-Hamas war: गाजा में अब तक 54 हजार से अधिक लोगों की मौत, भूख, बीमारी और बम मिसाइल ने ली जान
ढाका में सचिवालय कर्मचारियों ने अध्यादेश के विरोध में एक घंटे तक नहीं किया कामकाज