शाजापुर, 15 अक्टूबर . Madhya Pradesh के शाजापुर जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में Tuesday -Wednesday की दरमियानी रात एक मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद Wednesday सुबह श्रमिकों और मृतक के परिजनों ने मंडी का गेट बंद कर जमकर प्रदर्शन किया.
इस कारण मंडी में खरीद-बिक्री 4 घंटे तक ठप रही और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. Police और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और प्रदर्शन खत्म कराया.
Tuesday रात करीब 11 बजे मंडी में काम के दौरान एक ट्रक के रिवर्स लेते समय मजदूर कमल पिता बसंतीलाल (उम्र 35 वर्ष) उसकी चपेट में आ गया. इस हादसे में कमल की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए अन्य मजदूरों और मृतकों के परिजन Wednesday सुबह 6 बजे मंडी पहुंचे और गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की. मृतक की तीन बेटियां हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिजनों ने चिंता जताई.
प्रदर्शनकारी मजदूरों ने मंडी में बेहतर सुविधाओं की मांग की. उन्होंने कहा कि रात 8 बजे के बाद मंडी में काम न कराया जाए, क्योंकि लगातार रात-दिन काम करने से उनके परिवार को समय नहीं मिल पाता. साथ ही, मंडी में पीने का पानी, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी का मुद्दा भी उठाया.
प्रदर्शनकारी संजय राठौर ने पत्रकारों से कहा, “मंडी में गर्मी में पानी तक नहीं मिलता. हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हम रात 8 बजे के बाद काम नहीं करेंगे.”
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह 6 से 10 बजे तक चले प्रदर्शन के कारण मंडी में कामकाज पूरी तरह ठप रहा. सूचना मिलते ही Police और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और उनकी मांगों को सुना. काफी समझाने और चर्चा के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. प्रशासन ने मृतक के परिवार को मुआवजा और अन्य सहायता देने का आश्वासन दिया.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
दिल्ली: दो अवैध अफ्रीकी प्रवासी गिरफ्तार, निर्वासन की प्रक्रिया शुरू
बैंक में पैसा क्यों नहीं रखना चाहिए? स्मार्ट लोगों की` सोच! बैंक आपका पैसा छीन रहा है? सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे
Diwali 2025: जयपुर के बस्सी में फूड सेफ्टी टीम का बड़ा छापा, 3000 KG मिलावटी मिल्क केक मौके पर करवाया नष्ट
मप्रः भोपाल एम्स से चोरी खून के मामले में बड़ा खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
अंधविश्वास की कहानी: एक दिन बादशाह अकबर ने बीरबल से` पूछा – “बीरबल, यह अविद्या क्या होती है?” बीरबल मुस्कुराया और बोला – “जहाँपनाह, मुझे चार दिन की छुट्टी दें