Top News
Next Story
Newszop

काशी की देव दीपावली को भव्यता का स्वरूप दे रही योगी सरकार

Send Push

वाराणसी, 7 नवंबर . अयोध्या के दीपोत्सव के बाद अब काशी की देव दीपावली को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. देव दीपावली पर संस्कृति, विरासत और परंपरा के संरक्षण के साथ ही अब आधुनिकता का समावेश भी दिखेगा.

योगी सरकार काशी के ऐतिहासिक घाट की दीवार पर सनातन धर्म के अभिन्न अध्यायों का 3डी प्रोजेक्शन के जरिए चित्रण करेगी. प्रक्रिया के अंतर्गत, चेत सिंह घाट पर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो के माध्यम से शिव महिमा और मां गंगा के अवतरण पर आधारित आधे घंटे का शो होगा.

योगी सरकार ने प्रांतीय मेले में शुमार करके देव दीपावली की भव्यता और बढ़ा दी है. प्राचीन संस्कृति के परंपरागत आयोजन और आधुनिकता के तालमेल ने देव दीपावली का आकर्षण पूरे विश्व में और बढ़ा दिया है. पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि चेत सिंह घाट पर 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग लेजर शो आयोजित होगा. यह शो मां गंगा के अवतरण और भगवान शिव की महिमा पर आधारित होगा. प्रक्रिया के अंतर्गत, आधे घंटे का शो होना निर्धारित है, जो तीन बार प्रसारित होना प्रस्तावित है.

काशी में 15 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी. देव दीपावली की शाम उत्तरवाहिनी गंगा के तट के पक्के घाट से लेकर पूर्वी तट तक दीपों की रोशनी में सराबोर होंगे. इसके अलावा कुंडों, तालाबों और सरोवरों के किनारे भी दीपों की रोशनी से जगमग होंगे. काशी में जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए करीब 12 लाख दीये जलाए जाएंगे.

श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने उस पार रेत पर ग्रीन आतिशबाजी शो का भी आयोजन होगा जो ईको-फ्रेंडली होने के साथ ही काशी के आकाश को रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर करने का माध्यम बनेगा.

एसके/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now