चेन्नई, 30 सितंबर . फिल्मों की दुनिया में नई कहानियां और नए किरदार दर्शकों का दिल जीतते हैं. ऐसी ही एक फिल्म ‘महाकाली’ है, जो इस समय चर्चा में बनी हुई है. यह फिल्म न सिर्फ अपनी कहानी के लिए खास है, बल्कि इसमें Bollywood के जाने-माने Actor अक्षय खन्ना की तेलुगु सिनेमा में पहली बड़ी एंट्री भी देखने को मिल रही है. ‘महाकाली’ फिल्म को लेकर जब से खबर आई है, फिल्म प्रेमियों में उत्सुकता देखने को मिली है.
यह फिल्म प्रशांत वर्मा के बनाए हुए प्रशांत वर्मा सिनेमेटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) का हिस्सा है.
फिल्म के मेकर्स ने अक्षय खन्ना के किरदार से पर्दा उठाते हुए उनका फर्स्ट लुक पोस्ट किया और बताया कि वह ‘महाकाली’ में असुर गुरु शुक्राचार्य की भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह किरदार अक्षय के लिए बिल्कुल नया और अनोखा अनुभव होगा.
पोस्टर में अक्षय का लुक बेहद खास है. उनका पहनावा साधु जैसा है- लंबे सफेद बाल, दाढ़ी, गहरी और चमकदार आंखों के साथ इस किरदार में विवेक और शक्ति दोनों की झलक मिल रही है.
इस पोस्टर को पोस्ट करते हुए निर्देशक प्रशांत ने लिखा, “देवताओं की छाया में, विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी. ‘महाकाली’ में शाश्वत असुर गुरु शुक्राचार्य के रूप में अक्षय खन्ना हैं.”
शुक्राचार्य हिंदू पौराणिक कथाओं में एक अत्यंत सम्मानित गुरु माने जाते हैं, जो असुरों के मार्गदर्शक हैं. उनके पास मृता-संजिवनी मंत्र है, जिसे जीवन वापस लाने की शक्ति कहा जाता है. अक्षय खन्ना इस किरदार में गुरु की आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ उनके अंदर छिपी रणनीति और विद्रोह की भावनाओं को दर्शाते दिखेंगे.
मेकर्स ने बताया कि यह फिल्म एक महिला सुपरहीरो की कहानी है, जो पहली बार बड़े पर्दे पर प्रस्तुत की जा रही है. इसकी कहानी एक मजबूत महिला नायक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बुराई को खत्म करने का साहस रखती है. इस फिल्म में महिलाओं की शक्ति और वीरता को दर्शाया जाएगा, जो एक अलग तरह का अनुभव होगा.
–
पीके/एएस
You may also like
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से ज्यादा खतरनाक है युवी का नया शागिर्द, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की किया कुटाई, ठोका शतक
Shutdown: अमेरिका में बिना सैलेरी काम करने को मजबूर कर्मचारी, हैरान कर देगी वजह
एक टूथब्रश को कितने दिनों तक इस्तेमाल` करना चाहिए? जाने इसे बदलने का सही समय
UPSC NDA और NA II परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित
IND vs WI: मोहम्माद सिराज ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नम्बर वन