आइजोल, 19 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने Friday को मिजोरम की डम्पा विधानसभा सीट के आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लालमिंगथांगा को डम्पा विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार चुना है. लालमिंगथांगा हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं.
पश्चिम मिजोरम के मामित जिले की डम्पा सीट 21 जुलाई को मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) विधायक लालरिन्त्लुआंगा के निधन के बाद खाली हुई थी. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है. Political पर्यवेक्षकों का मानना है कि डम्पा सीट का चुनाव चतुष्कोणीय मुकाबला होगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लाल थंजारा ने कहा कि पार्टी इस सीट पर जीत की उम्मीद कर रही है. उन्होंने दावा किया कि डम्पा के लोग कांग्रेस पर भरोसा रखते हैं, जिसने मिजोरम पर लंबे समय तक शासन किया है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस यह उपचुनाव जीतती है तो इससे 2028 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की संभावनाएं और प्रबल होंगी. कांग्रेस 2026 में होने वाले आइजोल नगर निगम चुनावों की भी तैयारी कर रही है, जिन्हें 2028 के विधानसभा चुनाव से पहले एक मजबूत आधार माना जा रहा है.
लाल थंजारा, पूर्व Chief Minister और लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे लाल थानहवला के छोटे भाई हैं. उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार से बड़ी संख्या में लोग निराश हुए थे और अब सत्ता पर काबिज जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) कांग्रेस की वापसी का रास्ता तैयार कर रहा है.
उधर, सत्तारूढ़ जेडपीएम और मुख्य विपक्षी एमएनएफ पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. एमएनएफ की ओर से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री आर. ललथंगलियाना मैदान में होंगे, जबकि जेडपीएम ने प्रसिद्ध मिजो गायक वनलालसैलोवा को उम्मीदवार बनाया है.
बांग्लादेश सीमा से सटी डम्पा विधानसभा क्षेत्र में चकमा और रींग (ब्रू) सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक जनजातियां रहती हैं.
–
डीएससी/
You may also like
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत
GST दरें परिवारों के लिए अधिक बचत और व्यवसाय करने की सुगमता में सुधार करेंगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूल में बच्चों का आधार कार्ड बनाने के कैंप का किया शुभांरभ
बासी रोटी खाने से मिल सकता है इन बीमारियों से छुटकारा, जानिए कैसे
Naxal Top Two Commanders Killed In Narayanpur : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में दो शीर्ष नक्सल कमांडर ढेर, 40-40 लाख का था इनाम, अमित शाह बोले, लाल आतंक की टूट रही है कमर