नई दिल्ली, 7 अप्रैल . दिल्ली विधानसभा में रविवार को भगवान महावीर की 2,624वीं जयंती और 2,550वें निर्वाण महोत्सव के शुभ अवसर पर “भगवान महावीर गाथा” नामक एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि भगवान महावीर का जीवन और शिक्षाएं मानवता के लिए प्रकाश की किरण के रूप में काम करती हैं. अपने संबोधन में गुप्ता ने कहा कि महावीर गाथा जैसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं.
उन्होंने कहा, “भगवान महावीर का संदेश सिर्फ धार्मिक नहीं है, बल्कि मानवीय और सामाजिक विकास की नींव है. उनके सिद्धांतों को अपनाकर हम एक शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण समाज की ओर बढ़ सकते हैं.”
उन्होंने विधानसभा परिसर में और अधिक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना की भी घोषणा की. गुप्ता को ‘कर्मयोगी सम्मान’ से सम्मानित किया गया. उन्हें तिलक, माला और प्रशस्ति पट्टिका भेंट की गई.
जैन समाज के प्रतिनिधि ने गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा, “उन्होंने सद्भाव, न्याय और अहिंसा के आदर्शों को मजबूत किया है और राष्ट्र की सेवा के लिए उनका समर्पण प्रेरणादायक है.” कार्यक्रम के दौरान विजेंद्र गुप्ता ने मुनि महाराज को राजकीय अतिथि का दर्जा भी प्रदान किया.
भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति और सकल जैन समाज दिल्ली ने भव्य समारोह का आयोजन किया.
कार्यक्रम के बाद विशेष वात्सल्य भोज का भी आयोजन किया गया.
एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपसभापति मोहन सिंह बिष्ट और जैन समुदाय के सदस्यों ने इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम में भाग लिया.
गत 3 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष ने 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा पर स्विच करके विधानसभा के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की योजना की घोषणा की.
उन्होंने विधानसभा की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता को 200 किलोवाट से बढ़ाकर 600 किलोवाट करने के लिए 100 दिनों के लक्ष्य की घोषणा की.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Fact Check: अरुणाचल प्रदेश पर चीन का हक जताने वाला दावा निकला पुराना, जानिए कैसे पता चली सच्चाई
Adani Ports Rises After Launching Operations at Colombo West International Terminal
भारत की मदद से यूक्रेन में युद्ध में लड़ रहे पुतिन? यूक्रेन को रूसी सेना के हथियार में पहली बार मिले भारतीय उपकरण, टेंशन
UP के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे से जुड़ेंगे बलरामपुर और श्रावस्ती, जानिए क्या चल रही तैयारी, क्या होगा फायदा?
जुड़वा बच्चों के पिता बनने वाले हैं रणबीर कपूर! आलिया भट्ट ने उठाया अपनी प्रेग्नेंसी के राज से पर्दा ⁃⁃