बीजिंग, 6 जुलाई . 2025 शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव वर्तमान में चीन के छोंगछिंग शहर में आयोजित किया जा रहा है.
फिल्म महोत्सव की थीम “विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रकाश और छाया एससीओ शैली” है और यह एससीओ के ढांचे के तहत “फिल्म+प्रौद्योगिकी” के साथ पहला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म विनिमय मंच है.
फिल्म महोत्सव के दौरान, फिल्म विज्ञान और प्रौद्योगिकी उपलब्धि प्रदर्शनी और आउटडोर “फिल्म बाजार” जैसी विशेष गतिविधियां आयोजित की गईं.
फिल्म विज्ञान और प्रौद्योगिकी उपलब्धि प्रदर्शनी में चीनी फिल्म प्रौद्योगिकी की सबसे अत्याधुनिक तकनीक और क्षमताओं का पूरी तरह से प्रदर्शन किया गया, जिससे विदेशी फिल्म महोत्सव के सहयोगियों को चीनी फिल्मों के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास का अनुभव करने का मौका मिला.
इस फिल्म महोत्सव का उद्घाटन समारोह छोंगछिंग शहर के योंगछुआन जिले में आयोजित किया गया, जिसमें चीनी और विदेशी मेहमानों के लिए “फिल्म+प्रौद्योगिकी” की प्रकाश और छाया दावत पेश की गई.
दावा (छोंगछिंग) इमेज टेक्नोलॉजी कंपनी के उपाध्यक्ष छन ल्यांग ने कहा कि हमें उम्मीद है कि फिल्म निर्माण में लगे अधिक देशों के अधिक मित्रों को चीन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी फिल्म और टेलीविजन उद्योग में हमारे कुछ तकनीकी नवाचारों और अनुप्रयोगों को देखने का मौका मिलेगा और भविष्य में फिल्म परियोजनाओं पर गहरा सहयोग होगा.
इसके अलावा, फिल्म महोत्सव की फिल्म विज्ञान और प्रौद्योगिकी उपलब्धि प्रदर्शनी में वर्चुअल शूटिंग और एआई जैसी फिल्म और टेलीविजन प्रौद्योगिकियों के केंद्रित प्रदर्शन ने चीन के फिल्म और टेलीविजन औद्योगीकरण, डिजिटलीकरण और बुद्धिमत्ता की नवीनतम उपलब्धियों को प्रदर्शित किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
Aaj Ka Panchang : आषाढ़ शुक्ल द्वादशी पर वीडियो में जाने आज के शुभ योग, व्रत, चंद्र दर्शन और दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त
आज का मीन राशिफल, 7 जुलाई 2025 : आज कारोबार में मिलेंगे नए अवसर, अच्छा मुनाफा कमाएंगे
लूट सके तो लूट... लखनऊ में आम महोत्सव के आखिरी दिन आम जनता थैलों में भरकर ले गई आम
आज का कुंभ राशिफल, 7 जुलाई 2025 : काम में नई रणनीति से होगा फायदा, आज आपकी चुप्पी रिश्तों को बचाएगी
Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की दगाबाजी होगी खत्म! 48 घंटे तक इन इलाकों में झमाझम बारिश, जानें IMD का अलर्ट