सूरत, 12 अप्रैल . केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शनिवार को गुजरात के सूरत पहुंचे. यहां पर उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.
नित्यानंद राय ने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने भारत को एक बनाया. लेकिन कांग्रेस की नीतियों, जैसे तुष्टीकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कारण देश कमजोर हुआ. उन्होंने दावा किया कि इन नीतियों ने राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद सरदार पटेल के एक भारत के सपने को मजबूत करते हुए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनाने का संकल्प लिया है.
मंत्री राय ने कहा कि बिहार में आरजेडी की 15 वर्षों की सरकार में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ था. घोटालों का नाम गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जिस समय लालू-राबड़ी की सरकार थी, उस समय बाढ़ की स्थिति बनी थी. उत्तर बिहार में बाढ़ से बुरा हाल था. तब गुजरात ने निजी रूप से सहायता करते हुए दूध, घी के अलावा अन्य सामग्री भेजी थी. सरकारी दूध का घोटाला तो हुआ ही, लोगों ने सहयोग के लिए बिहार की बाढ़ के लिए भेजा था, उसमें लालू-राबड़ी की सरकार ने घोटाला किया था. दूध के अभाव में कई बिलखते बच्चों की मौत हो गई थी. बच्चों ने अपनी मां की गोद में ही दम तोड़ दिया था. आज उस कुशासन से बिहार मुक्त हो चुका है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं से बिहार के भी कई लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने बिहार को अच्छा बनाया है.
गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में और उनके संकल्प के कारण बिहार से आज नक्सलवाद समाप्त हो चुका है. आज बिहार में शांति का वातावरण है. उन्होंने कहा कि जब आज बिहार बदल चुका है, उन्नत बिहार बन गया है, तो हम अपने बिहार के लोगों को आमंत्रण देने आए हैं कि इस बार का छठ पर्व बिहार में मनाइए. इस बार विशेष छठ बिहार में मनाइए.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एक बार कहा था कि बिहारी कितने बहादुर हैं कि लोग उगते सूर्य की पूजा करते हैं, बिहारी उगते और डूबते दोनों सूर्य की पूजा करते हैं. मंत्री राय ने लोगों से बिहार के विकास के साथ जुड़ने के साथ वोट से भी बिहार का कल्याण करने की अपील करते हुए कहा कि छठ पर्व के आसपास ही बिहार विधानसभा का चुनाव होगा.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
कुछ करने की ललक हो तो कोई भी बाधा नहीं रोक सकती आपके क़दम, गरीब किसान के लड़के की कहानी बयाँ करती है कुछ ऐसा ही … ㆁ
आमिर खान की बेटी का 14 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण, छोटी सी उम्र में झेला इतना दर्द; कहानी जानकर कांप जाएगी रूह ㆁ
राम नगरी अयोध्या से निकली 84 कोसी परिक्रमा यात्रा, कड़ी सुरक्षा में साधु-संत हुए रवाना
पटियाला में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया खालसा साजना दिवस, सीएम मान ने गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में टेका मत्था
विपक्षी दलों में मची है मुख्यमंत्री बनने की होड़, जल्द बिखर जाएगा महागठबंधन : राजेश वर्मा