इंदौर, 13 अगस्त . मध्य प्रदेश के इंदौर में Wednesday को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में Chief Minister मोहन यादव मौजूद रहे. इसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के साथ अन्य लोगों ने शिरकत की. इंदौर के राजवाड़ा से तिरंगा यात्रा शुरू हुई और इसका समापन गांधी हॉल पर हुआ.
इस दौरान Chief Minister ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जन्माष्टमी 16 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी. मध्य प्रदेश के साथ ही प्रदेश के बाहर जहां पर भगवान कृष्ण के मंदिर हैं, उसे लेकर सरकार प्लानिंग भी बनाएगी.
उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वह राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वह ऐसे कदम उठा रहे हैं, जिस कारण से कांग्रेस को अतीत में अपनी गलतियों की सजा सत्ता खोकर चुकानी पड़ी. वह भारतीय सेना, Supreme court और चुनाव आयोग का अपमान करते हैं. यह हमारे देश के लोकतंत्र के स्तंभ हैं. अगर आप इन पर सवाल उठाओ तो लोकतंत्र को कैसे बचाओगे?
इससे पहले, ग्वालियर में सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान Chief Minister एक जीप में सवार थे और उनके साथ मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रद्युम्न सिंह तोमर आदि मौजूद थे.
तिरंगा यात्रा के रूट पर जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे, जहां लोग तिरंगा यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत कर रहे थे. यह तिरंगा यात्रा सिटी सेंटर, गांधी रोड और आकाशवाणी तिराहा होते हुए राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पहुंची, जहां Chief Minister ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह जश्न मनाया जा रहा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने जो पराक्रम दिखाया, वाकई वह अद्भुत है. मेरी ओर से सभी को बधाई.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
7 साल की बच्ची के साथ क्या जबरन ओरल सेक्स, इंसानियत हुई शर्मसार!
मेरा ध्यान टी20 विश्व कप 2026 खेलने पर है : मार्कस स्टोइनिस
'कुली' पब्लिक रिव्यू : दर्शकों को भा गई सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर फिल्म, लोग बोले – ब्लॉकबस्टर
विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर उठाए सवाल, केशव प्रसाद बोले- भाजपा में सबका स्वागत है
क्या आपने कभी सोचा है ट्रेन की जनरल बोगीˈ हमेशा आगे या पीछे ही क्यों होती है? जानिए इसके पीछे छिपे रेलवे के खास नियम और तकनीकी कारण