लखनऊ, 25 अप्रैल . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई. इस हमले को लेकर देशभर में गुस्सा और आक्रोश है. भारत के अलग-अलग शहरों में इसे लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, इस मामले को लेकर लखनऊ ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जुमा की नमाज के दौरान तमाम इमामों से मृतकों के लिए दुआ की अपील की है.
इमाम खालिद रशीद फरंगी महली ने एक जारी बयान में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो दहशतगर्दी की घटना हुई है, उसने पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. हर इंसान इस घटना से दुखी है. जिनके घरों के लोग इस हमले का शिकार हुए, वे और दुखी हैं. जो घायल हुए हैं, उनके परिवार के लोग भी परेशानी में हैं. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, हमारी सरकार से मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी और सख्त सजा दी जाए, ताकि वे ऐसी हरकत भविष्य में न कर सकें.
उन्होंने कहा कि तमाम इमामों और हजरातों से अपील करता हूं कि आज जुमे की नमाज के बाद इस घटना में मारे गए लोगों के लिए शांति की दुआ करें. अपने मुल्क की हर तरह से दहशतगर्दी से हिफाजत के लिए और जो इस हादसे का शिकार हुए हैं, उनके घरवालों के साथ हमदर्दी, जो घायल हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की जाए. इसके अलावा यह भी दुआ हो कि हमारे मुल्क को हर तरह की हिंसा से हमेशा के लिए निजात दिलाएं. क्योंकि आज जुमे के दिन को बहुत ही मुबारक माना जाता है. इसमें हुई दुआ को ईश्वर स्वीकार करते हैं. इस कारण इन दुआओं को जरूर शामिल किया जाए.
–
विकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
आंबेडकर जयंती पर दो दलित युवकों की पिटाई, दिए गए करंट के झटके और अब राज़ीनामे का दबाव
DTH Free Channel List 05: अब सभी फ्री चैनल्स का मजा लीजिए, जानिए नए चैनलों की पूरी लिस्ट, ⤙
ऑपरेशन के बाद पेट दर्द से परेशान थी महिला, सीटी स्कैन में हकीकत सामने आई तो हैरान रह गए लोग ⤙
CSK vs SRH: हैदराबाद ने आईपीएल में पहली बार चेन्नई को पांच विकेट से हराया
उत्तराखंड में सबसे लंबी रेल सुरंग का निर्माण कार्य शुरू