Mumbai , 6 अक्टूबर . Actor वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
Actor अक्षय ओबेरॉय ने से खास बातचीत में बताया कि कैसे वो दोनों इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घुल-मिल गए. अक्षय ने मनीष की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वह जमीन से उठकर बुलंदियों तक पहुंचे हैं.
Actor मनीष पॉल के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अक्षय ने से कहा, “मनीष और मैं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के सेट पर बहुत घुल-मिल गए. मुझे उनकी अद्भुत ऊर्जा और यह बात बहुत पसंद है कि उन्होंने हर चीज को जमीन से खड़ा किया है. वह जमीन से उठकर यहां तक पहुंचे हैं.”
अक्षय ने आगे कहा, “वह एक दशक से भी अधिक समय से टीवी और फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और मैं स्वतंत्र सिनेमा और ओटीटी के जरिए अपनी राह बना रहा हूं. हम दोनों को अपने-अपने तरीके से खुद को साबित करना पड़ा है, इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार चुनौतियों और संशय के पलों से गुजरना पड़ा है.”
अक्षय ने कहा, “ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना बेहद सहज और प्रेरक था, जिसका जुनून इतना गहरा हो. हमें शूटिंग के दौरान खूब मजा आया, लेकिन उससे भी ज्यादा खास थी एक-दूसरे के सफर के प्रति हमारी आपसी प्रशंसा. इसने मुझे एहसास कराया कि सफलता का मतलब सिर्फ रातोंरात शोहरत नहीं, बल्कि लगन और आत्मविश्वास है, जिसे मनीष और मैं दोनों दिल से महसूस करते हैं.”
बता दें कि ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. इस फिल्म में वरुण धवन, अक्षय ओबेरॉय, मनीष पॉल, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे कलाकार हैं. इसमें Actress प्राजक्ता कोली भी एक छोटी भूमिका में हैं.
इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपने पुराने प्यार को फिर से पाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वे दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं.
–
जेपी/डीएससी
You may also like
ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Sune Luus ने हवा में तैरते हुए पकड़ा Amelia Kerr का करिश्माई कैच; देखें VIDEO
Sarkari Job Alert 2025: 12वीं पास डिप्लोमा वालों के लिए निकली डेंटल हाइजीनिस्ट भर्ती, 900+ पदों पर नोटिफिकेशन जारी
आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू
Ram Mandir: नवंबर में रामजन्मभूमि परिसर में होगा ध्वजारोहण समारोह, पीएम मोदी का आना तय, मिली पीएमओ से...
रॉस टेलर ने 41 की उम्र में रिटायरमेंट से की वापसी, पर जापान-मलेशिया के गेंदबाजों ने यूं जीना किया हराम