गढ़वा, 15 अप्रैल . झारखंड के गढ़वा जिले के उड़सुगी गांव में मंगलवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. सभी बच्चे इसी गांव के रहने वाले थे.
हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों में अवधेश राम का 8 वर्षीय पुत्र लक्की कुमार, संतोष राम का 12 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार, बाबूलाल चंद्रवंशी का 16 वर्षीय पुत्र नारायण चंद्रवंशी और 13 वर्षीय हरिओम चंद्रवंशी शामिल हैं.
बताया गया कि चारों बच्चे एक साथ खेल रहे थे. इसी दौरान वे गांव के पास स्थित डोभा (छोटा तालाब) के बगल में खोदकर छोड़े गए पानी से भरे एक गड्ढे में नहाने के लिए उतर गए. गड्ढा गहरा था और चारों बच्चे पानी से निकल नहीं पाए. जब तक गांव के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तब तक काफी देर हो चुकी थी.
ग्रामीणों ने बच्चों को पानी से निकालकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर गढ़वा के एसडीओ संजय कुमार सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे.
सोमवार को गढ़वा जिले के केतार प्रखंड के निवासी दीपक कुमार रजक की 17 वर्षीय पुत्री दिव्या कुमारी की मृत्यु सोन नदी में डूबने से हुई थी.
इसके पहले 11 अप्रैल को गढ़वा के हरैया गांव तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गई थी. सभी लड़कियां आपस में रिश्तेदार थीं. सभी परिवार के एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने जुटी थीं. लड़कियां गांव के तालाब में नहाने के दौरान दौरान गहरे पानी में चली गईं और वापस नहीं निकल पाईं.
मृत लड़कियों में हरैया गांव निवासी चंदन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री लाडो सिंह, जितेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री अंकिता सिंह, पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी अभिषेक सिंह की 15 वर्षीय पुत्री मीठी सिंह शामिल थीं.
गढ़वा में पिछले पांच दिनों के दौरान नदी, तालाब और जलाशयों में डूबने से नौ बच्चों की मौत हो चुकी है.
–
एसएनसी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Pakistan vs Israel: क्या पाकिस्तान गाजा में सेना भेजेगा? जानिए हकीकत और पाकिस्तानी अवाम का भ्रम
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए बात कानून की ⑅
Indian Army Agniveer Recruitment 2025: Online Applications Open Until April 25
बेटी की शादी वाले दिन सास-दामाद पहुंचे थाने, महिला बोली- हम साथ ही रहेंगे, पति को लेकर किए ऐसे-ऐसे खुलासे
17 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से