जैसलमेर, 7 अप्रैल . राजस्थान में अप्रैल महीने की शुरुआत में ही गर्मी अपने चरम पर दिख रही है. इस सीजन में पहली बार हीट वेव का असर देखने को मिल रहा है. जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर से लेकर सवाई माधोपुर तक के लोग आने वाले दिनों की चिंता कर रहे हैं. वहीं, सोमवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए आगामी तीन दिनों के लिए हीटवेव की चेतावनी दी है और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.
जैसलमेर में हीटवेव से अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. भीषण गर्मी के कारण सिर्फ जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. दोपहर 12 बजे सड़कों पर सन्नाटा हो जा रहा है.
एक छात्र ने समाचार एजेंसी को बताया, “लाइब्रेरी से घर और घर से लाइब्रेरी जाने में हमें काफी गर्मी महसूस हो रही है. सड़कों पर बहुत कड़ी धूप हो रही है. लोगों से मेरी अपील है कि अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें. अगर बाहर निकलें भी तो गन्ने का जूस, नींबू पानी जैसे तरल पदार्थ का सेवन करें.”
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “गर्मी से बचाव के लिए लोग ठंडा पानी पीएं. बाहर निकलते समय सफेद कपड़ों का प्रयोग करें. पिछले साल की तुलना में इस बार गर्मी ज्यादा पड़ रही है. अप्रैल में ही 45 डिग्री तक इसे दर्ज किया जा रहा है. सभी से अपील है कि वे बेवजह घरों से बाहर निकलने से बचें.”
उदयपुर से जैसलमेर पहुंचे टूरिस्ट रघुवीर सिंह ने कहा, “गर्मी के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. हम बाहर गन्ने का जूस पी रहे हैं, जिससे कुछ राहत मिल रही है. जैसलमेर आए हुए दो दिन हो गए, लेकिन हालात देखकर लग रहे हैं कि वापस जाना पड़ेगा.”
मौसम विभाग ने बताया है कि भीषण गर्मी के बीच 10-11 अप्रैल को तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी.
कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया, “अभी तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा, जिससे गर्मी और तेज होगी. पारा 47 डिग्री के करीब पहुंचने की संभावना है. 10-11 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बादलों की गर्जना, आंधी के साथ बूंदाबांदी होने से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी.”
–
एससीएच/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
विधवा के प्यार में अंधा हुआ दो बच्चों का बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया, बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म ⁃⁃
15 साल से हिंदू बनकर रह रही थी महिला, बस इस गलती से खुल गई पोल ⁃⁃
जेब में नहीं बचे पैसे तो जुए के दांव में लगा दी बीवी, जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में… ⁃⁃
इलाके से गायब हो रही थीं बकरी मुर्गियां, लोगों ने देखा तो खिसकी पैरो तले जमीन ⁃⁃
दूल्हे के रंग के कारण दुल्हन ने शादी से किया इनकार, मां ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट