Patna, 15 अक्टूबर . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की एकजुटता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा से जुड़ा मामला पूरी तरह सुलझ गया है और अब गठबंधन में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है.
मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने की संभावना पर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि एनडीए में सभी सीटों का बंटवारा हो चुका है. मुझे नहीं लगता कि अब उनकी कोई एंट्री हो सकती है. अगर उन्होंने अंतिम समय में कोई प्रयास भी किया, तो हम उनकी मदद नहीं कर सकते, क्योंकि सीट बंटवारे का फैसला हो चुका है.
महागठबंधन में खींचतान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन में पहले जो सिंबल बांटे गए, social media पर देखा कि बाद में उन्हें वापस ले लिया गया. एक कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी दल को सिंबल बांटने का अधिकार पहले किसने दिया. इस बात को लेकर उनकी आपसी खींचतान चल रही है. कांग्रेस किसी भी सूरत में राजद के नेतृत्व को स्वीकार करने को तैयार नहीं है और छोटा भाई बनने को राजी नहीं है.
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जायसवाल ने कहा कि एनडीए में सभी दलों ने आपस में चर्चा कर सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दे दिया है. सभी दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. अब कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
उन्होंने बताया कि भाजपा ने पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. बाकी 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी.
गायिका मैथिली ठाकुर के बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा कि मैथिली ठाकुर केवल दरभंगा की नहीं, बल्कि पूरे बिहार और मिथिला की शान हैं. उन्हें किसी एक क्षेत्र से जोड़ना ठीक नहीं. वे युवाओं के लिए प्रेरणा और बिहार की पहचान हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे. बिहार भाजपा चीफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत का दावा कर रहे हैं.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
भारतीय रेलवे के लोको पायलटों के लिए टॉयलेट नियम
शिवपुरीः एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन, राष्ट्रप्रेम, टीम भावना का पढ़ाया गया पाठ
सिवनी पुलिस पर हिरासत और मारपीट के आरोपः हाईकोर्ट ने दिया एमएलसी व सुरक्षा का आदेश
भाजपा ने जारी की 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, राघोपुर से सतीश यादव को टिकट
बिग बॉस 19 में मालती की गलती से मचा हंगामा, नेहल के कपड़ों पर भद्दा कमेंट