New Delhi, 3 अक्टूबर . अमेरिका के सिएटल में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी में गांधी जयंती मनाया. इस मौके पर भारतीय संस्कृति, कला और व्यंजनों की प्रदर्शनी के लिए एक खास समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गेट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष और बोर्ड सदस्य बिल गेट्स के साथ-साथ वाशिंगटन राज्य और सिएटल शहर की Government के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजदू रहे.
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बिल गेट्स ने कहा, “यह बहुत ही सुखद है कि हम महात्मा गांधी की जयंती पर एक साथ आ रहे हैं. उनके आदर्श, हर व्यक्ति की समानता और गरिमा, हमारे काम का आधार हैं. आज, India नवाचार में एक वैश्विक नेता के रूप में खड़ा है और ग्लोबल साउथ में लाखों लोगों के जीवन को बचाने और बेहतर बनाने की क्षमता वाले समाधानों का जिम्मा उठा रहा है. हम विकसित India 2047 की ओर India की यात्रा में उसके साथ साझेदारी जारी रखने के लिए तत्पर हैं.”
बता दें, इस कार्यक्रम में ग्लोबल सिक्योरिटी इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष जोनाथन ग्रैनॉफ ने ‘समकालीन विश्व व्यवस्था में गांधीवादी मूल्यों की प्रासंगिकता’ पर एक खास संबोधन दिया. इससे पहले, बेलेव्यू पब्लिक लाइब्रेरी के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एक स्मृति समारोह भी आयोजित किया गया, जहां बेलेव्यू नगर परिषद के नेतृत्व ने महात्मा की विरासत का सम्मान किया.
इसके अलावा, दोपहर में सिएटल सेंटर (स्पेस नीडल के आधार के पास) में एक और स्मृति समारोह आयोजित किया गया, जहां वाशिंगटन की सीनेटर वंदना स्लेटर ने मार्टिन लूथर किंग (एमएलके) – गांधी फाउंडेशन के अध्यक्ष और संस्थापक एडी राई की उपस्थिति में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. सिएटल और बेलेव्यू में आयोजित इन कार्यक्रमों में भारतीय-अमेरिकी नेतृत्व के एक बड़े वर्ग ने भाग लिया, जहां छोटे स्कूली बच्चों द्वारा गांधी जी के पसंदीदा भजनों का विशेष गायन भी प्रस्तुत किया गया.
इसके अलावा, पनामा में India का राष्ट्रगान जन गण मन बजाया गया. पनामा विश्वविद्यालय के पीस प्लाजा में पनामा के राष्ट्रीय रिपब्लिकन बैंड ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के मौके पर बजाया.
–
कनक/एएस
You may also like
Goon Killed By UP Police: यूपी पुलिस ने अब एक लाख के इनामी बदमाश महताब को मार गिराया, एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल भी गोली लगने से घायल
4 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
????? ???? ??? ??????? ???????? ?? ???: ???????? ?? ??????? ????? ??? ????? ?? ?????
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दीपावली पर तोहफा, डीए में हुई 3% की बढ़ोतरी
भारी बारिश का अलर्ट: 4 से 7 अक्टूबर तक इन राज्यों में मचेगा कोहराम, IMD की चेतावनी!