Next Story
Newszop

हरियाणा सरकार के मंत्री गौरव गौतम का दावा, ' वक्फ कानून ऐतिहासिक, कांग्रेस की राजनीति होगी खत्म'

Send Push

चंडीगढ़, 7 अप्रैल (आएएनएस). हरियाणा सरकार के मंत्री गौरव गौतम ने वक्फ कानून को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इसके जरिए लंबे समय से जमीनों पर कब्जा करने, शोषण और गुंडागर्दी करने वालों पर लगाम लगेगी. गौतम ने दावा किया कि यह कानून खास तौर पर गरीब मुस्लिम समुदाय को फायदा पहुंचाएगा और वक्फ बोर्ड के नाम पर होने वाली गुंडागर्दी को खत्म करेगा.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. गौतम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देशहित में लाए गए फैसलों का विरोध करती है, चाहे वह धारा 370 को हटाना हो, तीन तलाक पर कानून हो या कोई और सुधार.

उनके मुताबिक, कांग्रेस अब सिर्फ विरोध की राजनीति तक सिमट गई है और देश की जनता का उस पर से भरोसा उठ चुका है. गौतम ने यह भी कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब खत्म होने की कगार पर है, क्योंकि वह समाज के लिए कुछ करना ही नहीं चाहती.

गौतम ने हरियाणा में प्रस्तावित आईआईटी के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पलवल के लोग चाहते हैं कि यह संस्थान उनके जिले में बने. सरकार इस दिशा में काम कर रही है और ऐसी जगह चुनी जाएगी जो लोकेशन के हिसाब से बेहतर हो. उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए भी इस तरह की पहल करने का भरोसा जताया. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह भ्रम फैलाकर राजनीति करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता अब उनके बहकावे में नहीं आएगी.

इसके अलावा, गौतम ने गौ माता की सुरक्षा और सम्मान पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गौशालाओं के लिए काम कर रही है. नायब सिंह सैनी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने इस बार गौशालाओं के लिए बजट को 10 गुना से ज्यादा बढ़ाया है. आने वाले समय में हर जिले में 80 से 100 एकड़ जमीन पर सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत से गौ अभ्यारण्य बनाने की योजना है. गौतम ने लोगों से अपील की कि वे गौ माता को सिर्फ दूध के लिए न छोड़ें, बल्कि उनकी सेवा करें, क्योंकि उनमें भगवान का वास होता है.

उन्होंने अपने संदेश में समाज से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सरकार अकेले यह काम नहीं कर सकती. लोगों को भी आगे आकर गौ माता को बेसहारा होने से बचाना चाहिए.

एसएचके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now