Patna, 22 सितंबर . GST स्लैब में कमी किए जाने को लेकर बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. देश के Prime Minister Narendra Modi ने GST के स्लैबों में कमी करते हुए बड़ी राहत दी है.
उन्होंने कहा कि आज से पूरे देश में GST बचत उत्सव लोग मनाने का काम कर रहे हैं और लोग खरीदारी बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज से GST बचत उत्सव मनाया जाएगा और आम लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा, टैक्स का लाभ मिलेगा. GST की नई दरें लागू होने के बाद जो भी वस्तु है, उसका मूल्य निर्धारित कर दिया गया है और पूरे देश में सिर्फ पांच प्रतिशत और 12 प्रतिशत ही कर लगेगा.
उपChief Minister सम्राट चौधरी देशभर में शुरू GST बचत उत्सव को लेकर संपर्क अभियान के जरिए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान वे कई दुकानों और शो रूम में भी गए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में लोग GST उत्सव मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने लोगों को गिफ्ट दिया है. लाखों, करोड़ों लोग पैसे बचाने का काम कर रहे हैं. चौधरी ने कहा नवरात्र हो, छठ पूजा हो या काली पूजा हो, मां-बहनों को खरीददारी करनी पड़ती है और पीएम मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार ने गिफ्ट दिया है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 26 सितंबर को 75 लाख बहनों को भी गिफ्ट देने जा रहे हैं. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उपChief Minister ने कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों तक देश को लूटा है, लोकतंत्र की हत्या की है. उन्हें तो यह खराब लगेगा ही. आज देश में एक तरफ राजतंत्र है और एक तरफ लोकतंत्र है. पीएम मोदी और नीतीश कुमार लोकतंत्र स्थापित कर रहे हैं जबकि राहुल गांधी और लालू यादव का परिवार राजतंत्र स्थापित कर रहा है.
इधर, Union Minister नित्यानंद राय ने GST दरें कम होने पर Prime Minister Narendra Modi को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि जो दरें कम हुई हैं, उनसे दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती हुई हैं. सामान्य जीवन में जो उपयोग होने वाली चीजें हैं, वह सरलता से उपलब्ध भी हो सकेंगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए ही यह राहत है और गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए तो बहुत ही बड़ी राहत है. जब चीजें सस्ती होंगी, तो जीवन पर असर पड़ेगा. पीएम मोदी ने नवरात्र पर यह उपहार दिया है.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
'आई लव मोहम्मद' के बैनर को लेकर विवाद और एफ़आईआर, कई शहरों में प्रदर्शन
Rajasthan: भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री भजननलाल का बड़ा एक्शन, दे दिए हैं ये निदेश
आयरलैंड में सजे असम के सांस्कृतिक रंग, कविताओं से महकी शाम
2008 Jaipur Blast: हाईकोर्ट ने आरोपियों की उम्रकैद की सजा में नहीं किया कोई बदलाव, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
PAK vs SL Highlights: हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज के दम पर श्रीलंका को रौंदा, जीत के साथ पाकिस्तान की फाइनल की उम्मीदें अभी भी जिंदा, Video