Next Story
Newszop

विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति का हुआ पर्दाफाश, संविधान का अपमान अस्वीकार्य : रोहन गुप्ता

Send Push

नई दिल्ली, 30 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने विपक्षी दलों पर संविधान और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति और दोहरा चरित्र देश के सामने उजागर हो जाता है.

रोहन गुप्ता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान की शपथ लेने वाले ये नेता इसका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. जिस संविधान को ये लोग पवित्र बताते हैं, उसी का यह अपमान करते हैं. उनके पैरों के सामने बाबा साहेब की तस्वीर रखना निंदनीय है. उन्होंने बाबा साहेब का अपमान किया. यही इनकी असलियत है.

उन्होंने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर वोट मांगने वाले राजद नेता संसद द्वारा पारित कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात करते हैं. यह न केवल संविधान का अपमान है, बल्कि बाबा साहेब के आदर्शों का भी मखौल उड़ाना है. संवैधानिक रूप से पारित कानूनों का अपमान और उन्हें कूड़ेदान में फेंकने की बात करना निंदनीय है.

रोहन गुप्ता ने विपक्ष पर तुष्टिकरण और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए कहा, “चुनाव आते रहेंगे, लेकिन जनता आपकी नीयत को समझ चुकी है. हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कौन कर रहा है? जो लोग तुष्टिकरण कर रहे हैं, उनसे सवाल पूछिए कि बिहार चुनाव से पहले यह सब करने की जरूरत क्यों पड़ रही है?”

उन्होंने कहा कि संवैधानिक कानूनों के खिलाफ बोलकर चुनावी रैलियों में तुष्टिकरण करना किसी भी राजनीतिक दल को शोभा नहीं देता. बिहार की जनता संविधान और बाबा साहेब के अपमान का जवाब देगी. यह अपमान न केवल संविधान का है, बल्कि बिहार की जनता की भावनाओं का भी अपमान है.

उन्होंने कहा कि भाजपा विकास और एकता की राजनीति में विश्वास रखती है, जबकि विपक्ष सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने बिहार के लोगों से तुष्टिकरण की राजनीति को नकारने और संविधान के सम्मान में एकजुट होकर मतदान करने की अपील की.

एकेएस/एकेजे

The post विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति का हुआ पर्दाफाश, संविधान का अपमान अस्वीकार्य : रोहन गुप्ता first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now