लंदन, 27 अप्रैल, . टाइटैनिक के एक यात्री का लिखा पत्र ब्रिटेन की एक नीलामी में रिकॉर्ड ₹3.41 करोड़ (£300,000) में बिका. कर्नल आर्चीबाल्ड ग्रेसी के पत्र को रविवार को विल्टशायर के हेनरी एल्ड्रिज एंड सन नीलामी घर में एक अज्ञात खरीदार ने खरीदा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पत्र 60,000 पाउंड की अनुमानित कीमत से पांच गुना अधिक कीमत पर खरीदा गया.
इस पत्र को ‘भविष्यसूचक’ कहा जाता है. दरअसल इसमें कर्नल ग्रेसी एक परिचित से कहते है कि वह ‘अच्छे जहाज’ पर फैसला देने से पहले ‘अपनी यात्रा के अंत की प्रतीक्षा करेंगे.’
यह पत्र 10 अप्रैल 1912 को लिखा गया, जिस दिन वह साउथेम्प्टन में टाइटैनिक पर चढ़े थे, उत्तरी अटलांटिक में एक हिमखंड से टकराकर जहाज के डूबने से पांच दिन पहले.
कर्नल ग्रेसी न्यूयॉर्क जा रहे टाइटैनिक जहाज पर सवार लगभग 2,200 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से एक थे. इस दुर्घटना में 1,500 से अधिक लोग मारे गए थे.
फर्स्ट क्लास के यात्री ने केबिन सी51 से यह पत्र लिखा था. यह पत्र 11 अप्रैल 1912 को आयरलैंड के क्वीन्सटाउन में जहाज के डॉक किए जाने पर पोस्ट किया गया. इस पर 12 अप्रैल की लंदन की पोस्टमार्किंग भी थी.
नीलामी में मदद करने वाले नीलामीकर्ता ने कहा कि इस पत्र की कीमत टाइटैनिक पर लिखे किसी भी पत्र से अधिक है.
कर्नल ग्रेसी ने बाद में ‘द ट्रुथ अबाउट द टाइटैनिक’ नाम से एक किताब लिखी, जिसमें उन्होंने समुद्री जहाज पर अपने अनुभव को याद किया. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे वे बर्फीले पानी में पलटी हुई लाइफबोट पर चढ़कर बच गए. उनके मुताबिक लाइफबोट पर पहुंचने वाले आधे से अधिक लोग थकावट या ठंड से मर गए.
हालंकि कर्नल ग्रेसी इस आपदा से बच गए, लेकिन हाइपोथर्मिया और चोटों के कारण उनका स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ.
2 दिसंबर 1912 को वे कोमा में चले गए और दो दिन बाद मधुमेह की जटिलताओं के कारण उनकी मृत्यु हो गई.
–
एमके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
डायबिटीज के मरीजों के लिए शरीर में जाते ही पोइज़न बन जाती है ये दाल, खाना तो दूर इसका पानी भी कर देता है शरीर का नास ⤙
Alappuzha Gymkhana: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
Maranamass: बॉक्स ऑफिस पर 12.70 करोड़ की कमाई के साथ खत्म होने के करीब
ओडिशा में पति ने पत्नी के शव को 80 किलोमीटर तक कंधे पर लादकर चलाया
इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन, मरते दम तक नहीं पकड़ पाएगी शरीर को कोई बीमारी, जानें सही तरीका! ⤙